फरीदाबाद.6 जुलाई।
सुनील कुमार जांगड़ा.
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस एवं विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने अनंगपुर के जगमाल एनक्लेव में आइडियल पब्लिक स्कूल के 620 विद्यार्थियों और 41 अध्यापकों को बाढ़ सुरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बरसात का समय चल रहा है और आपका विद्यालय यमुना नदी के किनारे स्थित है पिछली साल भी यहां पर बाढ़ का पानी आ गया था उसमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था इसलिए बाढ़ सुरक्षा से पूर्व की तैयारी के लिए यमुना किनारे स्थित सभी स्कूलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ताकि जान और माल का नुकसान कम से कम हो सके।
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से जो दिशा निर्देश बाढ़ के दौरान आते हैं उनकी मन से पालना करनी चाहिए पुलिस और प्रशासन के द्वारा बनाए गए नियम और कानून की पालना मन से करने पर भावी नुकसान से बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों और अध्यापकों के घर मकान दुकान ऐसे स्थान पर हैं जहां पर बाढ़ का पानी काफी समय तक भरा रहता है उन्हें सचेत रहना चाहिए और अपने बचाव में साइकिल की हवा भरी ट्यूब या बुग्गी की हवा भरी ट्यूब के अलावा खाली सील बंद बोतल को रस्सी से बांधकर घर में रखना चाहिए जब पानी का बहाव तेज हो तो इनको उपयोग में लाकर अपने आप को बचाया जा सकता है घर के समान को बांधने की कोशिश नहीं करनी चाहिए बल्कि अपने बड़े बूढ़े, दिव्यांग, असहाय तथा बच्चों को बचाने की कोशिश करनी चाहिए जो पालतू जानवर होते हैं उनको खूटे से खोल देना चाहिए ताकि वह तैरकर ऊंचे स्थान पर पहुंच सकें और वहां पर प्रशासन के कर्मचारी उनकी सुरक्षा करके उनके मालिक के पास तक पहुंचा सकें इसलिए चिंता में अपने जीवन को खतरे में नहीं डालना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बाढ़ से संबंधित अनेकों प्रश्न किये और उनका समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रीटा खन्ना ने डॉ एमपी सिंह को प्लांट देकर स्वागत किया तथा दूसरे आइडियल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुदेश बढ़ाना ने धन्यवाद किया।