
फरीदाबाद 21 अक्टूबर।
वंदना.
प्रधानाचार्या सन्तोष कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के आदेश अनुसार हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय आईटीआई में रोजगार मेलों व अप्रेंटिस मेलो का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी संबंध मे सेक्टर 18 स्थित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला फरीदाबाद मे आगामी 23 अक्टूबर 2024 को अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
अगली कड़ी में प्रधानाचार्य संतोष कुमारी ने बताया कि मेले में फरीदाबाद के औधोगिक क्षेत्र के विभित्र उद्योग भाग ले रहे हैं। विभित्र उद्योगो ने अपनी माँग आईटीआई महिला फरीदाबाद को शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सेल को दी है।
आईटीआई महिला फरीदाबाद के प्रधानाचार्या संतोष कुमारी ने बताया की इस मांग में उनको अधिकतर आईटीआई पास (कोपा, ड्रेस मेकिंग, सेविंग टेक्नोलॉजी, ड्राफ्ट्समैन सिविल, कोस्मेटोलॉजी) इत्यादि ट्रेड की छात्राओं की रोज़गार एवं अप्रेंटिसशिप के लिए ज़रूरत है।
अगली कड़ी में वर्ग अनुदेशक नरेश कुमार ने बताया कि रोज़गार एवं अप्प्रेन्टिसशिप पाने की इच्छुक छात्राएं 23-10-2024 को आईटीआई महिला फरीदाबाद की शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सेल में आकर सुबह 9:00 बजे संपर्क कर सकते है।
इस रोज़गार मेले में अधिक से अधिक छात्राओं को एवं अप्रेन्टिसशिप एवं रोज़गार दिलवाया जायेगा और भविष्य में भी इस प्रकार के रोज़गार मेलो का आयोजन किया जाता रहेगा।