

बल्लबगढ़: 20 अक्टूबर।
सुनील कुमार जागड़ा.
श्री.गोपाल मंदिर ट्रस्ट जगदीश कॉलोनी द्वारा आयोजित 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चल रहे 46वे वार्षिकोत्सव पर कथा व्यास कार्ष्णि सुमेधानन्द जी महाराज ने शंकर जी और पार्वती जी के संवाद का उल्लेख किया।माता पार्वती सीता जी का वेश धारण कर सीता बन कर राम जी के आगे चलने लगी।भक्ति को राम जी के आगे चलते देख।राम जी माँ भगवती को प्रणाम कर माता कह कर संबोधित करने लगे।माता सती का संदेह दूर हो गया।उन्हें प्रभु शंकर जी का स्मरण आया।प्रभु ने मना किया ।लेकिन वह नही मानी।और राम जी की परीक्षा लेने आ गयी।लेकिन विधि को कुछ और मंजूर था।भगवान की कृपा जब होती है।तब ही मन भक्ति में लगता है।भक्ति में विकार आ जाये।तो भक्त और भगवान में दूरियां आ जाती है। ओम प्रकाश चौहान, राजेंद्र बरेजा सुरेश अनेजा, राधेश्याम कुकरेजा ,बसन्ता नम्बरदार ने माल्यार्पण कर महाराज जी का स्वागत किया।कथा के समापन पर चेतराम शास्त्री जी ने आरती की।