- संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुषमा नाथ ने की घोषणा
- हर वर्ष 25 विभूतियों को किया जाता है सम्मानित
नई दिल्ली, 14 अगस्त। दिल्ली के युवा ज्योतिषाचार्य अधिवक्ता एवं समाजसेवी टीवी डिबेटर मानवेंद्र रावत जी को उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान हेतु चयनित किया गया है। आज संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुषमा नाथ (Dr Sushma Nath) ने मानवेंद्र रावत जी के अवार्ड की घोषणा की। मानवेंद्र रावत न केवल कई टीवी चैनलों पर डिबेट के जरिए समाज में जनचेतना का प्रसार करते रहते हैं, बल्कि इसके अतिरिक्त वे समय समय पर समाज के पिछड़े वर्ग को ज्योतिष विज्ञान की सहायता भी देते रहते हैं।
उनकी इसी सेवा को मद्देनज़र रखते हुए उन्हें उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान से नवाज़ा जाएगा। इस अवसर पर दिल्ली की समिति सदस्य समेत लीगल विंग प्रभारी अधिवक्ता सुचेता एवं युवा अध्यक्ष अखिल नाथ तथा डॉ. एच एस रावत (Dr HS Rawat Astrologer) भी मौजूद रहे।
संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुषमा नाथ ने बताया की अधिवक्ता होते हुए मानवेंद्र रावत जी न केवल समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ खुलकर अपना पक्ष रखते हैं, बल्कि वे ज्योतिष विज्ञान शिक्षा के सहारे सैकड़ों जिंदगियों को रौशन कर रहे हैं।
बता दें की 20 अगस्त 2023 को हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह में न केवल देश भर से उच्चतम सरकारी अधिकारीयों को सम्मानित किया जा रहा है बल्कि ज़मीनी स्तर पर कार्य करने वाले समाज सेवियों को भी सम्मानित किया जा रहा है। माता मानतारी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित इस कार्यक्रम को संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुषमा नाथ द्वारा सुसर्जित किया जा रहा है।
इस वर्ष छात्र सम्मान हेतु दिल्ली, उत्तर-प्रदेश एवं हरियाणा सहित राजस्थान के छात्रों का भी चयन किया गया है।