फरीदाबाद, 21 जून।
सुनील कुमार जांगड़ा.
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर ने बताया कि आगामी 24 जून को मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बेनेफिशरी को प्लॉट अलॉट किये जायंगे। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले सभी के अधिकारियों की बैठक ली।

उपायुक्त विक्रम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बेनेफिशरी को प्लॉट अलॉट किए जाएंगे। हरियाणा राज्य के पांच जिलों में ड्रॉ के जरिए प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह प्लाट सिर्फ घुमंतू जाति, विधवा और अनुसूचित जाति के आवेदकों को ही दिए जाएंगे। जिन आवेदकों ने फरवरी में बुकिंग की थी उनको ड्रॉ के माध्यम से प्लाट के नंबर अलॉट किये जाएंगे। यह कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से प्रदेश के 15 जिलों में आयोजित किया जाएगा।