
फरीदाबाद.26 मई।
बिजेंद्र फौजदार.
वरिष्ठ समाजसेवी एवं हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि, उनके द्वारा राजकीय आदर्श संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-55 फरीदाबाद में मतदान केंद्र संख्या 190 पर सर्वप्रथम अपने मताधिकार का सदुपयोग करते हुए 25 मई प्रातः 7:06 बजे वोट पोल की गई थी।लोकसभा चुनाव में मतदान शनिवार को हर्षोल्लास के साथ किया और अपने पड़ोसियों व परिचितों तथा आम जन को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।
लोकसभा चुनाव में मतदान शनिवार को हर्षोल्लास के साथ किया और अपने पड़ोसियों व परिचितों तथा आम जन को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की और आज उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन कर्मियों का शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर आभार व्यक्त किया।