
फरीदाबाद 26 मई।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 25 मई शनिवार को क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। इसको लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जिला पुलिस एवम प्रशासन कर्मियों द्वारा सतर्कता व सक्रियता पूर्वक तथा आम मतदाताओं के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होना पुलिस प्रशासन के मुस्तैदी व सक्रियता का परिचय है। साथ ही मतदाताओं और विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं कार्यकर्ताओं ने सहनशीलता व धैर्य को दर्शाया है।