
फरीदाबाद.14 मई।
हरियाणा उदय (बिजेंद्र फौजदार)
बल्लबगढ मलेरना रोड़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल का सी.बी.एस.ई. का कक्षा बारहवीं एवं दसवी का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। नई ऊँचाईयों को छूने की परम्परा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी बालाजी स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परीक्षा में विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक श्री राजेन्द्र सिंह ने कक्षा दसवी और बारहवीं के शानदार परीक्षा परिणामों पर अपनी ख़ुशी जताते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य,उप प्रधानाचार्य ,शिक्षकगण,विद्यार्थियों एवं उनके अभिवावकों को हार्दिक बधाई दीI उन्होंने परिणामों में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि विद्यालय में मेरिट प्राप्त करने वाले कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को विशेष स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी ताकि प्रतिभावान बच्चों की और होंसला अफजाई हो सके I
प्रधानाचार्य डा. राजकिशोर सिंह नेगी ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
साइंस स्ट्रीम में विद्यालय के छात्र प्रियांशु सिंह ने 95.20% अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया| प्रियांशु ने केमिस्ट्री में 98 अंक , आई.पी. में 98 अंक ,मैथ्स में 95 अंक , अंग्रजी में 93 अंक , एवं फिजिकल एजुकेशन में 92 अंक प्राप्त किये | जबकि रोहित पांडेय ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया| रोहित पांडेय ने केमिस्ट्री में 95 अंक ,अंग्रेजी में 95 अंक ,फिजिकल एजुकेशन 95 अंक और मैथ्स में 95 अंक प्राप्त किये जबकि प्रिया सिंह ने 86.40 अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया|प्रिया सिंह ने केमिस्ट्री में 91 अंक ,फिजिकल एजुकेशन में 90 अंक , होम साईंस में 90 अंक व अंग्रेजी में 90 अंक हासिल किये हैं, इसके अलावा मयंक सिंह ने 84.60 प्रतिशत, मुस्कान ने 83.60 प्रतिशत ,सोनम कुमारी ने 81.20 प्रतिशत ,विवेक शर्मा 80.20 प्रतिशत और राज ने 80.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके उल्लेखनीय सफलता हासिल की |
कॉमर्स स्ट्रीम में विद्यालय की छात्रा नैन्सी चौहान ने 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया | नैन्सी चौहान ने बिज़नस स्टडी में 94 अंक, एकाउंटेंसी में 91 अंक ,होम साइंस में 91 अंक, फिजिकल एजुकेशन में 91 अंक और अंग्रेजी में 86 अंक हासिल किये है जबकि अंजली ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं अंजली ने बिज़नस स्टडी में 91 अंक, एकाउंटेंसी में 89 अंक , इकोनॉमिक्स में 88 अंक और होम साइंस में 85 अंक प्राप्त किये जबकि राज नंदनी ने 85.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया I राज नंदनी ने एकाउंटेंसी में 95 अंक बिज़नेस स्टडीज में 87 अंक एवं फिजिकल एजुकेशन मे 89 अंक प्राप्त किये I
विद्यालय के 14 विद्यार्थियों ने 95.2 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया I
विद्यालय के तीन छात्रों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया जबकि छ: विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक एवं 35 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक जबकि 48 विधार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये I
वही विद्यालय का कक्षा दसवी परीक्षा परिणाम भी गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शानदार रहा श्रेष्ठा शर्मा ने 94.40 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है श्रेष्ठा शर्मा ने गणित में 97 अंक , संस्कृत में 96 अंक अंग्रेजी मे 95,सोशल साइंस मे 93 और साइंस में 91 अंक प्राप्त किये I
इसके अलावा पलक ने 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है |पलक ने गणित में 95 अंक , संस्कृत 95 अंक, साइंस में 93 अंक,हिंदी 93, अंग्रेजी 92 और सोशल साइंस में 91,अंक प्राप्त किये है जबकि पलक सिंह ने 92.40 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है|पलक सिंह ने संस्कृत 95 अंक, हिंदी 93, अंग्रेजी 93 ,सोशल साइंस में 93 और साइंस में 88 अंक प्राप्त किये है|निखिल ने गणित में शत प्रतिशत 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय व अपने माता पिता का नाम रोशन किया|
विद्यार्थी ने 94 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है जबकि वही 6 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक ,16 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक ,28 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक एवं 60 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके उल्लेखनीय सफलता हासिल की हैंI
विद्यालय प्रबंधन की सदस्या दीपमाला एवं प्रबंधन समिति के सदस्य रविंदर सिंह ,उप प्रधानाचार्य जय पाल सिंह ,शिक्षक गण, श्रीमती हेमलता , प्रिया, उमा सागर, गुलशन कुमार, सुनील सहित समस्त प्राध्यापकों ने परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है I