
फरीदाबाद.14 मई।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस आयुक्त फरीदाबाद राकेश कुमार आर्य के आदेशानुसार एवं पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त मुजेसर के दिशा निर्देशन तहत 10.5.2024 की सुबह मुखबरी पर गुड़गांव फरीदाबाद रोड नजदीक यूनाइटेड पेट्रोलियम पेट्रोल पंप के पास नाका लगाकर चेकिंग के दौरान एक गाड़ी नंबर डीएल 2 सीक्यू 4038 मार्का एक्स 4 सिल्वर कलर मे बबलू पुत्र रमेश निवासी गांव खेड़ा कोरइ जिला आगरा उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार एस-28/13 डीएलएफ फेस 3 नाथूपुर गुरुग्राम क़ो 88 पेटी देशी शराब मार्का रसीला संतरा ले जाते हुए पकड़ा वा चोकी ईन्चार्ज उ0नि0 सतीश कुमार , सहायक उप निरीक्षक अजय सिपाही उमेश और राजेश व चोकी नम्बर 2 के मुलाजमान स0उ0नि0 देवेन्द्र वा मु0 सि0 जय प्रकाश वा सि0 सन्दीप कुमार ने मुकदमा न0 275/2024 धारा 365 आईपीसी थाना कोतवाली मे नाबालिक लडकीी रिधीका को चन्द धन्टे मे बरामद किया गया जो सभी मुलाजमानो की होंसला अफजाई के लिये पुलिस उपायुक्त साहब द्वारा उत्कृष्ट सेवा के लिए आज मंगलवार उन्हें प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया है।