![](https://haryanaudaynews.com/wp-content/uploads/2024/02/img-20240201-wa06488988974731272083528-1024x682.jpg)
![](https://haryanaudaynews.com/wp-content/uploads/2024/02/img-20240201-wa06494806350735496988388-1024x682.jpg)
आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार हो वहीं अपराधियों व गैरकानूनी कार्य करने वालों से सख्ती से निपटे
लंबित मामलों का शीघ्र निपटान और अदालत में चल रहे मुकदमों की बेहतर ढंग से पैरवी करें
अवैध कार्यों एवं अपराधों से अर्जित की गई संपत्ति को अटैच कार्यवाही में लाएं तेजी
फरीदाबाद.01 फरवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
जिला भर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाए तथा गैर कानूनी कार्य करने वालो के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए । उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अंशु सिंगला आईपीएस ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला के पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रभारी क्राइम यूनिटों एवं थाना प्रबंधकों की अपराध बैठक के दौरान दिए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग मे मौजूद सभी थाना प्रभारियों एवं प्रभारी क्राइम यूनिटों से विस्तार से चर्चा की और मीटिंग एजेंडा के प्रत्येक बिंदु पर अमल करने की कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आमजन से मैंत्रिपूर्ण व्यवहार करें और अपराधियों से सख्ती से निपटें।
अपराध मीटिंग मे पुलिस अधीक्षक ने फील्ड अधिकारियों को लोगों के प्रति अधिक संवेदनशील होने, उन्हें धैर्यपूर्वक सुनने और उनकी शिकायतों का पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से निवारण करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि महिलाओं के विरुद होने वाले अपराधों को गंभीरता से ले और तुरंत कार्रवाई करें तथा उन्हे शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाने का प्रयास करें। त्वरित और निष्पक्ष न्याय सुनिश्चित करने एवं शिकायतकर्ता की संतुष्टि के स्तर का पता लगाने के लिए फीडबैक सैल का गठन करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए आमजन को जागरूक करें ।
मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ग्राम प्रहरी योजना की समीक्षा करते हुए सभी थाना एवं क्राइम यूनिट प्रभारियों को निर्देश दिए कि ग्राम प्रहरियों के माध्यम से उनके अधिकार क्षेत्र में नशा तस्करी एवं बिकी करने वाले व्यक्तियों का पता लगाकर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। इसके अलावा जो व्यक्ति नशा तस्करी अथवा बिकी के कार्यों में लगातार संलिप्त चले आ रहे हैं. उनके विरूद्ध पीआईटीएनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही अमल में लाये जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा की नशा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में और तेजी लाएं तथा विभिन्न प्रकार के नशा बेचने वालो की जन सहयोग से सुचना प्राप्त कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें । उन्होंने कहा की विभिन्न मामलों में वाछिंत आरोपियों की धर-पकड़ तेज की जाए तथा अदालतों में चल रहे विभिन मुकदमों की बेहतर ढंग से पैरवी की जाए ताकि अपराध करने वाला व्यक्ति किसी भी सुरत में सजा से बच न पाए जिससे कनविक्शन रेट में वृद्धि हो सके।
पुलिस अधीक्षक ने मिटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारियों से उनके थाना की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली तथा लबिंत मामलों को शीघ्र निपटाने एवं जघन्य अपराधों में स्वयं तफ़्तीस करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समय-समय पर थाना प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी । उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध के घटित होने पर तत्काल कार्रवाई करें ताकि कोई घटना बड़ा मुद्दा ना बन पाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध और अपराधियों खिलाफ शिकंजा कसने के लिए नए लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें पूरा करें। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर चालान किए जाए। उन्होने बताया कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा परंतु काम में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में स्वीकार नही की जाएगी और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी मैडम जसलीन कौर आईपीएस, डीएसपी हेडक्वार्टर पलवल साकिर हुसैन, डीसीपी क्राइम नरेश कुमार, डीएसपी हथीन सुरेश कुमार, डीएसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह एवं डीएसपी शहर पलवल दिनेश यादव सिंह सहित जिला के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं प्रभारी क्राइम यूनिटों मौजूद रहे।