

फरीदाबाद.13 मई।
सुनील कुमार जांगड़ा.
अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस को एम्स बल्लनगढ़ में कार्यरत हरियाणा नर्सिंग स्टॉफ और एम्स नर्सिंग स्टॉफ तथा दयालपुर, छाएसा के नर्सिंग सेवा लगें हुए सभी कर्मचारियों ने बड़ी धूमधाम से अस्पताल परिसर में नर्सेज दिवस मनाया।
कार्यक्रम में एम्स बल्लनगढ़ के प्रभारी प्रोफेसर डॉ पुनीत मिश्रा ने नर्सिंग जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटेगंल के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में सबसे पहलेनर्सिंग अधिकारी जैनुका दुबे ने नर्सिंग स्टॉफ को नर्सिंग की शपद बुलवाकर पुनः उन्हें मानव सेवा का संकल्प दोहराया वाया बहुत ही सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। जिसमें दयालपुर के स्टॉफ ने फैशन शो, हरियाणवी नृत्य आदि मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में सीनियर रेजिडेंट डॉ अंकित ने गीता के उपदेश कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्माणि॥ में कर्म प्रधान बताया है हमें नर्सिंग सेवा में अपना कर्म नैतिकता के साथ निभाना चाहिए एम्स शाखा प्रभारी प्रोफेसर डॉ पुनीत मिश्रा ने कहा चिकित्सा के क्षेत्र में नर्सिंग समुदाय के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।नर्सिंग स्टॉफ अस्पताल की धुरी है। उन्होंने अपने अनुभव कथन में कहा कि डॉक्टर को एमबीबीएस अध्ययन के दौरान भी कुछ क्षेत्रों में नर्सिंग स्टॉफ से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। सच में जिस मरीज को घर वाले भी पसंद नहीं करते उसकी सेवा नर्सिंग कर्मचारी बड़े भाव से करता है। उन्होंने कहा कि आज नर्सिंग के क्षेत्र में बहुत तरक्की आई है बहुत अनुसन्धान हो रहें हैं अंत में उन्होंने सभी नर्सिंग स्टॉफ को नर्सेज दिवस की शुभकामनायें देते हुए अपने कार्य को सही उत्तरदायित्व के साथ निर्वहन करने का निवेदन किया। कार्यक्रम में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रमा देवी, रचना, ममता, रविता देवी, कुसुमलता ने भी अपने उद्बोधन में सभी नर्सिंग स्टॉफ को सुन्दर कार्यक्रम करने के लिए सराहा और नर्सेज दिवस की शुभकामनाए दी। छाएसा से राम कुमार डागर, शोभा दयालपुर से रोशन लाल, मीना सोलंकी,महेश मीणा,सभी फील्ड स्टॉफ रहा मंच संचालन नर्सिंग अधिकारी चंद्रकांत, तृप्ति डिल्लों, लिंसी ने किया धन्यवाद सीनियर नर्सिंग ऑफिसर हरिमोहन उपाध्याय द्वारा किया गया।