कविंद्र चौधरी को बधाई के साथ-साथ 27 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा:देओल

फरीदाबाद.27 अक्टूबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
फीवा एवं प्रदेश के महासचिव स० गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि, सेक्टर-55 की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए नव नियुक्त विधायक सतीश फागना जी के छोटे भाई कविंद्र चौधरी जी को उनके निवास स्थान पर चुनावों में मिली शानदार जीत की बधाई के साथ-साथ 27 सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए मिशन जागृति संस्था के सदस्यों के साथ संजय खट्टर.सतीश शर्मा सहित अन्य गणमान्य शामिल भी मौजूद थे।
इस अवसर पर फीवा एवं प्रदेश के महासचिव सरदार गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर मूलभूत समस्याओं को लेकर इनका समाधान का वायदा करने वाले प्रत्याशी को ही मतदान किया मतदान के दिन शत-प्रतिशत लोग अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लेते हुए अवसरवादी नेताओं पर व्यंग्य करते हुए उन्हें सबक सिखाने की भी बात कही थी। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्या झेल रहे लोगों ने इन्हीं के वादों पर भरोसा करते एक तरफा मतदान किया।
अगली कड़ी में अपने जनप्रतिनिधि का ध्यान आकर्षित कर भ्रष्टाचार को मुद्दा बताते हुए कहा कि, क्षेत्र के विकास में भष्टाचार ही रोड़ा है। ऊपर से नीचे तक के लोग इसमें लिप्त रहे। प्रत्याशी ऐसा हो जो पूरे तंत्र को बदलने की इच्छाशक्ति रखता हो। इसी उद्देश्य को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को एकजुटता के साथ समर्थन दिया था।