
फरीदाबाद.2 जुलाई।
सुनील कुमार जांगड़ा.
आज के भौतिकवादी दौर में शादियों के टूटने के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं आखिर इसके पीछे की क्या वजह है इतने प्यार भरे रिश्तों में कड़वाहट क्यों आ जाती है आपसी मतभेद और मनभेद क्यों हो जाते हैं एक दूसरे से इतनी दूर क्यों चले जाते हैं क्या आपने कभी सोचा है।
वैसे तो शादी के रिश्तों को जन्म-जन्मांतरों का बंधन बताया जाता है लेकिन आज के समय में तो इसकी परिभाषा बिल्कुल विपरीत हो गई है अधिकतर परिवार टूटते जा रहे हैं आने की देर नहीं होती है इतने तलाक मांगना शुरू कर देते है एक दूसरे में कमी निकालना शुरू कर देते हैं जानलेवा हमले शुरू हो जाते हैं पुलिस केस और कोर्ट कचहरी हो जाते है आखिर इसका कारण क्या है?
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह का कहना है कि मिट्टी के घड़े और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाले ही जानते हैं तोड़ने वाले नहीं। पेड़ से गिरा हुआ पत्ता कचरा बन जाता है ठीक इसी प्रकार परिवार से निष्कासित व्यक्ति कचरे के समान ही बन जाता है कचरा साफ करने के लिए बंधी हुई बुहारी की जरूरत होती है लेकिन बुहारी के बंधन को खोल दिया जाए तो वह भी कचरा बन जाती है। इसलिए हमें रिश्तो के बंधनों को समझना चाहिए और छोटी-मोटी बातों पर गौर नहीं करना चाहिए क्योंकि कुछ ना कुछ कमी तो सभी में होती हैं।
डॉ एमपी सिंह का मानना है कि जब आपस में हम एक दूसरे को तबज्जो नहीं देते हैं एक दूसरे का सम्मान नहीं करते हैं और बात-बात पर छींटाकशी करते रहते हैं एक दूसरे पर शक करते रहते हैं एक दूसरे को धोखा देते रहते हैं एक दूसरे से झूठ बोलते रहते हैं और गलत भाषा का प्रयोग करते हुए गलत तर्क करते हैं तथा एक दूसरे के बारे में गलत अवधारणा बनाकर बैठ जाते हैं तब रिश्ते बदतर होने लगते हैं।
डॉक्टर एमपी सिंह का कहना है कि जब हमारे प्रेम और विश्वास में कमी आ जाती है सहनशीलता की कमी हो जाती है अधिक महत्व आकांक्षी हो जाते हैं या घमंड आ जाता है तब रिश्ते टूट जाते हैं वैसे तो आर्थिक तंगी और नौकरी छूटने की वजह से भी शादियां टूट जाती है । डॉ एमपी सिंह का मानना है कि आपसी वार्तालाप, प्रेम और सद व्यवहार से रिश्तो को बेहतर बनाया जा सकता है। दूसरों की बातों को सुनकर और दूसरों पर विश्वास करके हमेशा घर खराब हुआ करते हैं। आपके द्वारा लिया गया एक गलत फैसला आपके पूरे परिवार को बर्बाद कर सकता है।