
फरीदाबाद 22 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
मैं जानता हूं अगर मेरा वक्त बिगड़ जाएगा, अगर मेरे पैरों में दुख का कांटा गड़ जाएगा. तो कोई है जो मेरे लिए भगवान से भी लड़ जाएगा. जब तक उनका आशीर्वाद वाला हाथ मेरे सर पर है. मेरा गुरूर जिंदा है, मेरा रूआब जिंदा है. कयामत भी आ जाए तो मेरा क्या बिगाड़ेगी. अभी मेरा बाप जिंदा है-विवेक गौतम
फ़रीदाबाद से गुड़गाँव रोड पर स्थित पाली पुलिस चौकी के ठीक सामने प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रांगण में मौन व्रत धारण किये श्री श्री 1008 श्री जोगी बाबा जी के संकल्प को पूरा करने का बीड़ा मिशन जागृति की पूरी टीम ने उठाते हुए आज मिशन जागृति के महासचिव प्रवेश मलिक जी के जन्मदिवस पर वहाँ वृद्धाश्रम का उद्घाटन किया और 20 बेड की व्यवस्था फ़िलहाल वहाँ करवा दी गई है। इस अवसर पर हवन पूजा और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और तत्पश्चात लंगर भंडारे का प्रशाद सभी को वितरित किया गया। आज इस संस्था के महासचिव भाई प्रवेश मलिक जी का जन्म दिवस पर उन्हें बधाई देते हुए टीम के सभी सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सतीश टंडन रविंद्र मलिक अशोक बटेजा गुरनाम सिंह गुरमीत सिंह महेश आर्य विवेक गौतम विपिन शर्मा दिनेश राघव गुरमीत सिंह देयोल संजय खट्टर आशीष कुमार राजेंद्र नगर साहिल मग्गू साहिल भारत भूषण नंबरदार जॉनी प्रकाश गीता शर्मा भावना चौधरी नीतू मलिक स्वाति आर्य सीमा कपूर शिवानंद राय साहिल भाटिया अश्विनी चौधरी सिमरन ललिता कीर्ति संजना प्रिया मालिक निकिता दक्ष मलिक रविंदर सिंह दिगंबर सिंह कृष्ण प्रजापति संतोष अरोड़ा