


गुरुग्राम.30 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
वंचित लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास करते हुए इस कड़ाके की सर्दी मे ज़रूरतमंद 46 होमलेस चिल्ड्रन को जूते, चप्पल, कंबल, स्कूल बैग, कॉपी, पेन, पेंसिल, शॉपनर, रेजर, हाइजीन कीट, खाद्य सामग्री, दिन प्रतिदिन काम में आने वाली प्लास्टिक की टोकरी, साबुन दानी, मग, छलनी, इत्यादि प्रदान की गई। इसके अलावा उपयोग योग्य गर्म टोपे व जुराबें भेंट किए गए ।
सुश्री लतिका वत्स-डायरेक्टर क्वालिटी, औषधीय उपकरण कंपनी, श्री विपिन शर्मा, सीईओ, एंटेलस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, डॉ. प्रवीण फोगाट, शिक्षाविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता, आचार्य मनीष हरि, वीरेन्द्र सिंह बोकन, रवीन्द्र गुप्ता, श्री नरेश बंसल, प्रदीप बंसल, नरेश सिंगला, विजय मित्तल, श्री राजेश कुमार गुप्ता, राधेश्याम, शोर्यहरि, जगदीश चंद मेहता, राधेश्याम बजाज, डॉ ऋषि राज भारद्वाज, अभय बुरहानपुरकर, श्रद्धा बुरहानपुरकर, आश्रिया बुरहानपुरकर, सुश्री मीनाक्षी गौड़ (वकील), यथार्थ गौड़, श्री नवीन ठाकुर, के.के. गुप्ता, राज कुमार गुप्ता, प्रवीण शर्मा, हरीश कुमार (व्याख्याता), राजिंदर सिंह (व्याख्याता) एवं एम पी शर्मा, अध्यक्ष, ऑल स्किल एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा सर्द मौसम का सामान वितरित किया गया।
आल स्किल एवं रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष एम पी शर्मा ने सभी माननीय अतिथियों का शाल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा की शीतकालीन संग्रह और दान अभियान नर सेवा नारायण सेवा की भावना से ओत प्रोत हैं।
इस मौके पर बच्चों को फल, केक, चॉकलेट, बिस्कुट, मिठाई, समोसे इत्यादि का भी वितरण किया गया। यही कारण था कि उनके चेहरों पर मुस्कान देखने लायक थी। बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
सुश्री आश्रिया बुरहानपुरकर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त देशभक्ति से ओतप्रोत कविता का गायन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्यअतिथि सुश्री लतिका वत्स ने फाउंडेशन के नेक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एम पी शर्मा के नेतृत्व में यह संस्था कौशल विकास, जन कल्याण के कार्य एवं क्षमता संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के साथ परोपकार, परमार्थ और सेवार्थ के अनेक कार्य कर रही है l
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री विपिन शर्मा- सीईओ, एंटेलस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने उपस्थित समूह को अपने विचारों से लाभान्वित किया l उन्होंने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि जन साधारण को कल्याणकारी कार्यों में हाथ बटाने के लिए प्रेरित करें ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर राहत मिल सके l
डॉ. प्रवीण फोगाट, शिक्षाविद् ने सभी से अनुरोध किया कि हमें जन कल्याण के कार्यों में हाथ बटाने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए।
सूबेदार सतबीर जी ने कहा की हमारा मनुष्य योनी मे जन्म लेना तभी सफल होगा जब हम सेवा कार्यों मे सहभागिता देंगे।
गौभक्त आचार्य मनीषहरि ने अपने सम्बोधन में कहा ज्ञान को मानव के मूलभूत अधिकारों में गिनना ही सभ्य समाज की पहचान होती है। शिक्षित समाज की संरचना में हर व्यक्ति को ज्ञान अर्जित करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए, क्योंकि शिक्षा हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है।
आचार्य श्री ने आगे बोलते हुए कहा कि फाउंडेशन गत तीन वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सर्द मौसम में गरीबों में कंबल, गर्म वस्त्र एवं राशन वितरण का कार्यक्रम अयोजित किये गए जिनमें दिनांक 22 दिसंबर 2024 को वृद्ध आश्रम, सेक्टर-चार में सामान वितरित कर इस वर्ष के अभियान की शुरुआत की गई जहाँ तीस महिलाओं को अनेक प्रकार का जरूरत का सामान दिया गया , दिनांक 25 दिसंबर 2024 को सत्य जीवन कुष्ठ आश्रम, लाजपत नगर, नई दिल्ली में 78 परिवारों को तथा इसी दिन जीवन दीप कुष्ठ आश्रम, आरके पुरम, नई दिल्ली में 75 परिवारों को सामान वितरित किया तथा दिनांक 27 दिसंबर 2024 को वीर नगर, पटौदी चौक, गुरुग्राम में 18 कुष्ठ पीड़ित परिवारों को कंबल, गरम कपड़े, राशन एवं पेंन, कापी, पेंसिल इत्यादि का वितरण किया जायेगा। आज होमलेस चिल्ड्रन हॉस्टल , नाथूपुर, गुरुग्राम में 46 बेघर बच्चों को कपड़े , जूते , जुराब , कापी – पेंसिल व स्टेशनरी का अन्य सामान दिया जा रहा है।
वीरेंद्र सिंह बोकन ने बताया की मकर संक्रांति पर दिनांक 14 जनवरी 2025 को दिल्ली के मंगोलपुरी में तीस से अधिक परिवारों को सर्द ऋतु से संबंधित सामग्री व खाद्य सामग्री बांटी जाएगी।
अभय बुरहानपुरकर जी ने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त रात को फुटपाथ पर सोते लोगों को चाय, बिस्कुट एवं कंबलों का भी वितरण किया जा रहा हैl