ऑल स्किल एवं रिसर्च फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा जीवन दीप कुष्ठ आश्रम, आर के पुरम तथा सत्य जीवन कुष्ठ आश्रम, श्रीनिवास पुरी, लाजपत नगर, नई दिल्ली में सर्दियों की ज़रूरत का सामान वितरित किया









नई दिल्ली/गुरुग्राम.26 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
25 दिसम्बर -समाज के असहाय व जरूरतमंद लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए इस कड़ाके की सर्दी में कुष्ठ रोग से पीड़ित 146 परिवारों को आज क्रिसमस, अटल जयंती, सुशासन दिवस पर एक एक कंबल, 10 किलो आटे की थैली, एक लीटर सरसों के तेल की बोतल, महिलाओं व पुरुषों को गर्म कपड़े और प्लास्टिक की टोकरी प्रदान की गई। इसके अलावा उपयोग योग्य जूते एवं अन्य जरूरत का सामान भेंट किए गए ।
जीवन दीप कुष्ठ आश्रम, आर के पुरम, नई दिल्ली के कार्यक्रम में आचार्य मनीष हरि, श्री राजीव कुमार सिंह, उप सचिव , भारत सरकार, श्री वीरेन्द्र सिंह बोकन,
श्री हो राम, श्री परमवीर यादव ,
श्री अभय बुरहानपुरकर, श्री विनोद शर्मा, बहन जगदम्बा, बहन प्रोमिला, आश्रम के प्रधान, उप प्रधान व अनेक गणमान्य लोगो ने उपस्थित रहकर लाभार्थियों को सामान वितरित करने में सहयोग प्रदान किया.
इसी प्रकार सत्य जीवन कुष्ठ आश्रम, श्रीनिवास पुरी, लाजपत नगर, नई दिल्ली में भी उपरोक्त महानुभावों के साथ साथ श्री यू पी सिंह, पूर्व संयुक्त निदेशक, एन.वाई.के.एस., श्री राजेश कुमार बंसल, श्री अशोक बंसल, श्री राजेश जार्डौन, श्री भूपेन्द्र चौधरी, श्री नन्द किशोर जी, सुश्री सरनजीत एवं श्रीमती छाया उपस्थित रहे.
आल स्किल एवं रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री एम पी शर्मा ने सभी माननीय अतिथियों का शाल भेंट कर सम्मानित किया।
श्री शर्मा ने बोलते हुए कहा कि फाउंडेशन गत तीन वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सर्द र्ऋतु में गरीबों में कंबल, गर्म वस्त्र एवं राशन वितरण का कार्यक्रम तय किये हैंi जिनमें दिनांक 22 .12.2024 वृद्ध आश्रम सेक्टर चार में सामान वितरित कर इस वर्ष के अभियान की शुरुआत की गई जहाँ तीस महिलाओं को अनेक प्रकार की जरूरत का सामान दिया गया. दिनांक 25.12.2024 को सत्य जीवन कुष्ठ आश्रम, लाजपत नगर, नई दिल्ली में 75 परिवारों को तथा इसी दिन जीवन दीप कुष्ठ आश्रम में 71 परिवारों को सामान वितरित किया गया.
दिनांक 27.12.24 को वीर नगर, पटौदी चौक, गुरुग्राम में 20 कुष्ठ पीड़ित परिवारों को कंबल, गरम कपड़े, राशन इत्यादि का वितरण किया जायेगा। इसके अलावा दिनांक को एक 29.12.24 को होमलेस चिल्ड्रन हॉस्टल , नाथूपुर, गुरुग्राम में 50 बच्चों को कपड़े , जूते , जुराब , कापी – पेंसिल व स्टेशनरी का अन्य सामान दिया जाएगा
मकर संक्रांति पर 14.1.2025 को दिल्ली के मंगोलपुरी में तीस से अधिक परिवारों को सर्द ऋतु से संबंधित सामग्री व खाद्य सामग्री बांटी जाएगी।
इसके अलावा श्री वीरेंद्र बोकन द्वारा फलों व केक तथा श्रीमती जगदंबा व प्रोमिला द्वारा मिठाई व ढोकला का भी वितरण सभी लाभार्थियों को किया गया .
श्री वीरेंद्र सिंह बोकन ने बताया कि इसके अतिरिक्त रात को फुटपाथ पर सोते लोगों को चाय, बिस्कुट एवं कंबलों का भी वितरण किया जा रहा है l
कार्यक्रम में गौभक्त आचार्य मनीषहरि जी ने कहां दरिद्र, रोगी जनों की सेवा ही सच्ची भगवत सेवा है। दुनिया में इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही होता। समाज के कमजोर तबके की भलाई के लिए यथा योग्य समर्थ लोगों को आगे आना चाहिए।मानव मात्र की सेवा करने वाले व्यक्ति के हाथ उतने ही पवित्र और धन्य होते हैं, जितने ईश्वर की साधना करने वाले होंठ, *निस्वार्थ भाव रखते हुए समाज हित में लगातार कार्य करना ही मानव जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।* सेवा करने से हमेशा अच्छे संस्कार हमें मिलते हैं। जीवन में सफलता के लिए सेवा और सदाचार दोनों का ही बहुत बड़ा योगदान है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य मनीष हरि एवं राजीव जी, होराम जी, परमवीर जी तथा वीरेंद्र बोकन जी ने फाउंडेशन के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि श्री एम पी शर्मा के नेतृत्व में यह संस्था कौशल विकास, जन कल्याण के कार्य एवं क्षमता संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के साथ परोपकार , परमार्थ और सेवार्थ के अनेक कार्य कर रही है l जो नर सेवा नारायण सेवा की भावना से ओत प्रोत हैं।
श्री यू पी सिंह ने सभी से अनुरोध किया कि लोगों को कल्याणकारी कार्यों में हाथ बाटने ने के लिए प्रेरित करें ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर राहत मिल सके l
बहन जगदंबा एवं बहन प्रोमिला ने भी उपस्थित समूह को अपने विचारों से लाभान्वित किया l