

फरीदाबाद.26 अक्टूबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
रोहतक में हुई स्कूली जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में जिला फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने टीम इवेन्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। अंडर 11वीं गर्ल्स टीम में एरल ढींगरा एम आर आई एस सैक्टर 14 फरीदाबाद,भूमिका सिंह,ठारुराम आर्य कन्या उच्च विद्यालय बल्लबगढ़,भूमि छोंकर,टैगोर एकेडमी,ऐंजल मग्गू, एम डी पी एस फरीदाबाद,वंशिका,शिव शिशु स्कूल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सभी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवाया और हरियाणा राज्य में फरीदाबाद जिले को तीसरे स्थान पर लाकर कर जिले का नाम रोशन किया। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम की तरफ से सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया