


फरीदाबाद.9 फरवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के निर्देशन में यातायात पुलिस ने बाटा से हार्डवेयर चौक की तरफ़ जाते समय भारी वाहनों की अवैध पार्किंग और ग़लत दिशा में वाहनों के आवागमन के कारण उत्पन्न होने वाली ट्रैफ़िक जाम की समस्या को संज्ञान में लेते हुए यातायात पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के चालान किए गए है । हार्डवेयर चौक के पास सड़क पर अवैध पार्किंग करने वाले भारी वाहनों के चालान करके उन्हें सड़क से हटवाया गया है ।
डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने बताया कि हार्डवेयर चौक के पास भारी वाहनों द्वारा अवैध पार्किंग और रॉंग साइड ड्राइविंग के कारण आम नागरिकों को सुबह और शाम के वक़्त ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है जिसको मध्यनज़र रखते हुए अवैध पार्किंग करने वाले भारी वाहनों , और ग़लत दिशा में वाहन चलाने वाले चालकों के ई-चालान एवं पोस्टल चालान सहित कुल 42 चालान तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 386 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं । इसके साथ साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है ताकि आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति संवेदनशीलता विकसित की जा सके है और यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने में मदद मिल सके । तथा भविष्य में भी इस प्रकार की यातायात उल्लंघनाओं के ख़िलाफ़ निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी ताकि आम नागरिकों को उनके गंतव्य तक जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नही करना पड़े । पुलिस की आम नागरिकों से अपील है कि वह यातायात नियमों का पालन करें एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में पुलिस का सहयोग करें l