Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

संस्था के संस्थापक डॉ. एस.पी.गुप्ता ने दी विस्तारपूर्वक जानकारी

जिला नूंह के तावडू उपमंडल क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिस्सर अकबरपुर स्थित कामधेनु गोधाम एवं आरोग्य संस्थान के प्रांगण में रविवार को मासिक हवन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर संस्थान में आशीर्वचन हेतु आचार्य श्री सतानन्द जी महाराज,संस्थापक, कर्तव्य पथ सिद्धि चैरिटेबल ट्रस्ट,श्रीधाम वृन्दावन,मथुरा,मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्रा,पूर्व सांसद,अध्यक्ष,ज़ी टीवी, महेश गर्ग (बेधड़क) आई.आर.एस,अतिरिक्त सचिव,भारत सरकार,भारतीय रेलवे सेवा,अतिविशिष्ट अतिथि डॉ. नरेश कुमार भार्गव, कुलसचिव, श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ,विशिष्ट अतिथि अमरदीप जैन, सेवानिवृत्त एच.सी.एस,संजय जैन,पी.एम.एच सॉल्यूशन प्रा.लि.,जगन्नाथ मंगला, अध्यक्ष, गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहे ।

सर्वप्रथम आदर्श गर्ग ने हवन का शुभारम्भ किया । हवन प्रथा के अनुसार मार्च मास में प्रमुख रूप से राहुल बांबी, वेदिका अग्रवाल, गुंजन आनन्द, अंशुमन जैन, शिवम अग्रवाल, श्रेयस गोयल, हिमांशु गोयल, सरोज मोदी, विकास बंसल,धैर्य गुप्ता,अमरदीप जैन,दयानन्द सिंघल,प्रणिका शर्मा,सुरभी जिंदल,किस्मत पुनिया,आचार्य सन्तोष चन्द्र द्विवेदी,अमन सिंह,मीरा,गौरी के जन्मदिवस, वेद प्रताप वैदिक,अनिल ठाकुर,फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक,अमरेन्द्र सहाय, विमलेश जैन, विद्या देवी, कल्पना चावला, सरोजिनी नायडू की पुण्यतिथि एवं शहीद दिवस तथा महादेवराव सदाशिव गोलवलकर की जयन्ती पर अग्नि देव को आहुति अर्पित की गई ।

संस्थान के महामंत्री प्रियंक गुप्ता ने कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए स्वागत कार्यक्रम में आचार्य श्री सतानन्द जी महाराज का स्वागत शशि गुप्ता,ऊषा गर्ग,आँचल सिंघल तथा आचार्य मनीष शर्मा ने , सुभाष चन्द्रा का स्वागत डॉ. एस.पी.गुप्ता, सुनील जिंदल तथा प्रियंक गुप्ता ने, महेश गर्ग (बेधड़क) का स्वागत प्रोमिला गोयल,ऊषा गर्ग तथा दिनेश गोयल ने, डॉ. नरेश कुमार भार्गव का स्वागत प्रमोद गर्ग,सी.ए.दिनेश गुप्ता तथा रुचिर गुप्ता ने, अमरदीप जैन का स्वागत मनीष मित्तल,पवन जैन तथा डॉ. बिनीत सिंह ने, संजय जैन का स्वागत नरेश गुप्ता तथा आदर्श गर्ग ने, जगन्नाथ मंगला का स्वागत सुनील जिंदल तथा अनुपम गुप्ता ने पुष्प माला, कामधेनु स्मृति चिन्ह एवं संस्थान मे पंचगव्यो से निर्मित उत्पादों का गिफ्ट पैक भेंट करके किया ।

संस्थान के संस्थापक डॉ एस. पी. गुप्ता ने सभी अतिथियों का परिचय करवाते हुए गोधाम के कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया एवं कामधेनु संस्थान के अन्तर्गत कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान(के.ए.डब्ल्यू.एस) के विषय में तथा उसमें संचालित कार्यों के बारे में सभी अतिथियों को विस्तार से बताया । उन्होंने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि वे अपने परिवार के सदस्यों एवं साथियों को कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान में आमन्त्रित करके उनके स्वास्थ्यलाभ में मदद करें ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मास्टर ओमव की बाल प्रस्तुति के साथ हुआ ।

जगन्नाथ मंगला ने अपने वक्तव्य में कामधेनु गोधाम एवं आरोग्य संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें डॉ. गुप्ता से सीख लेनी चाहिए । वे जब नौकरी में थे तब भी समाज कल्याण का कार्य करते रहते थे तथा सेवानिवृत्त होने के बाद भी समाजहित के कार्यों में लगे हुए हैं । आज के समय में सेवानिवृत्त तो बहुत से लोग होते हैं पर डॉ. गुप्ता ने जो रास्ता चुना है वो सराहनीय है । अतः सबसे प्रार्थना है कि समाजकार्यों के प्रति हम सभी को अग्रिम भूमिका निभानी चाहिए ।

नरेश भार्गव ने अपने वक्तव्य में पञ्चगव्यों विशेषतः ए1 तथा ए2 दुग्ध/घी पर प्रकाश डालते हुए ए2 दुग्ध/घी लेने के लिए आह्वान किया क्योंकि ए1 दुग्ध/घी से मानसिक विकार,डायबिटीज़ ए1 तथा अन्य प्रकार की बीमारियाँ होती हैं । उन्होंने पञ्चगव्य से होने वाले स्वास्थ्यलाभों से सबको अवगत कराया । उन्होंने कहा कि आज भारत के लोगों की मानसिकता ऐसी हो गई है कि यदि हम किसी बात को प्रमाणित करना चाहें तो लोग उसे ना मानकर वो विदेशी प्रमाणों को तत्परता से एवं खुशी-खुशी मान लेते हैं । जबकि इन प्रमाणों में से कुछ भी ऐसा नहीं है जो हमारे वेदों में संग्रहित ना हो । उन्होंने डॉ. एस.पी.गुप्ता का धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें यहाँ चल रहे अनुसन्धान केन्द्र को प्रत्यक्ष रूप में देखकर अत्यन्त प्रसन्नता एवं सुख का अनुभव हुआ है ।

महेश गर्ग बेधड़क ने अपने वक्तव्य में डॉ. एस.पी.गुप्ता एवं शशि गुप्ता की कोटिशः प्रशंसा करते हुए हास्य रस द्वारा सभी का मनोरंजन किया ।

सुभाष चन्द्रा ने कहा कि मनुष्य कोई भी कर्म स्वयं नहीं करता,ईश्वर द्वारा उससे यह कर्म कराया जाता है । मनुष्य केवल निमित्त मात्र है । उन्होनें कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति दुखी है तथा उस दुःख के दो ही कारण हैं-राग तथा द्वेष ।इन दोनों के ग्रहण करने से ही मनुष्य को खुशी या दुःख होता है । उन्होंनें डॉ. गुप्ता को धन्यवाद देते हुए कहा कि गोसेवा सबसे बड़ी सेवा है ।

आचार्य सतानन्द जी महाराज ने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है – दुःखालयः संसारम् । अर्थात् संसार दुखों का घर है । जब तक कामना रूपी काँटा चुभा रहता है तब तक व्यक्ति दुखी रहता है । जैसे ही वह काँटा निकल जाता है,व्यक्ति सुख का अनुभव करने लगता है ।उन्होंने पंचगव्यों की महत्ता बताते हुए कहा कि गाय के दूध में माँ के दूध वाले सारे तत्व एवं गुण पाए जाते हैं । केवल गाय के दूध से ही हमें सारे खनिज विटामिन मिल जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए आवश्यक होते हैं । उन्होंने कहा कि पुराणों में वर्णित है कि मनुष्य को ब्रह्म मुहूर्त में सूर्योदय से पूर्व उठना चाहिए क्योंकि सूर्योदय से पूर्व अमृतवर्षा होती है जो मनुष्य के स्वास्थ्यलाभ में सहायक है । जिनकी दिनचर्या ठीक नहीं है वे कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान में आएँ तथा दिनचर्या उत्तम करके स्वयं के शारीरिक एवं मानसिक बल को मज़बूत बनाएँ । अन्त में उन्होंने डॉ. एस.पी.गुप्ता एवं शशि गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गौमाता आपका सामर्थ्य इतना बढ़ाए कि आप गोसेवा के लिए ऐसे और संस्थानों की भी स्थापना करें ।
अंत में कामधेनु संस्थान की अध्यक्षा शशि गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया । तत्पश्चात् गौ माता की को सवामणि अर्पित करने के उपरान्त सभी अतिथियों ने कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान (के.ए.डब्ल्यू.एस) का अवलोकन किया।
कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान में ठहरे अतिथि कर्नल अर्जुन जंग बहादुर ने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा कि यहाँ रुकने पर एक अलग प्रकार की शान्ति का अनुभव हुआ ।शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है । यहाँ का परिवेश,वातावरण,स्टाफ उत्तम था ।गोशाला में समय व्यतीत करके अच्छा लगा । इस उत्तम अनुभव के लिए डॉ. गुप्ता,शशि गुप्ता तथा उनकी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद ।
इसके बाद सभी अतिथियों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर यशपाल सिंघल आई.पी.एस सेवानिवृत्त,योगेश मोदी आई.पी.एस सेवानिवृत्त,राकेश मल्होत्रा,दिनेश जैन,अजय पोद्दार,राकेश कुमार,सज्जन जैन उचाना,शौर्य मिश्र,पवन झा,राजकुमार शर्मा,रश्मि शर्मा,दिनेश शर्मा,दिनेश कुमार गुप्ता,प्रमोद कुमार शर्मा,यामिनी मनीष शर्मा,श्रद्धा,अजय,अंकित जैन,नवीन झा,सुनील जांगड़ा,अशोक द्वारका,एम.पी.शर्मा,राकेश कुमार गुरुग्राम,जे.पी.सिंह,डॉ. मुनीष सिंह,जे.पी.शर्मा दिल्ली सहित क्षेत्रीय गांवों के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *