सर्व जागरूक संगठन द्वारा 51 शक्तिशाली व प्रभावशाली महिलाओं को उनके समाज के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए फरीदाबाद मथुरा रोड स्थित मैगपाई में रविवार को सम्मानित किया गया और 21 रुद्र रत्न पुरुषों को उनके सामाजिक कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व जागरूक संगठन की फरीदाबाद की जिलाध्यक्षा किरण बजाज द्वारा की गई। मंच का संचालन संयम जैन व सीमा शर्मा द्वारा किया गया और कार्यक्रम में विधायक नैनपाल रावत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट बक्ता के रूप में हरियाणा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अवधेश उपाध्याय ने अपने विचार प्रकट किए वहां सभी ने महिला सशक्तिकरण के लिए चर्चा की वह (विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ पायल ने बताया कि मुख्य अतिथि विधायक मैनपाल रावत सहित अन्य महमानों का कार्यक्रम में पहुंचने पर फूलों का गुलदस्ता भेंटकर सम्मान किया और उसके पश्चात सभी मेहमानों ने संयुक्त रूप से ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नैनपाल रावत ने स्वर्ण जागरूक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम जिला अध्यक्ष किरण बजाज शहीद पूरी टीम की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि कार्यक्रम बहुत ही अच्छी तरीके से किया गया है जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया और जागरूकता लिए समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करने के दौरान संगीत की ताल पर बहुत ही अच्छी तरीके से सुरीले अंदाज में गाना भी गाया और गाना गाने के दौरान सभी दर्शकों ने सही दिल से सराहा और जोरदार तालियों के साथ पूरा माहौल एक उत्सव की भांति तब्दील हो गए।
विधायक नैनपाल रावत ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा की महिला सशक्तिकरण अगर संभव है तो इस तरह के कार्यक्रमों के सहारे ही संभव है। सर्व जागरूक संगठन द्वारा इस कार्यक्रम से जुड़कर अत्यंत ही आनंद की अनुभूति के साथ उन्होंने कहा की लगभग 10 वर्ष से महिला को जो सम्मान मिलने लगा है उससे समाज में बदलाव आ रहा है। हमारा जीवन सदियों से सदैव ही महिला शक्ति नारी शक्ति के इर्द गिर्द घूमता रहा है। किंतु कुछ दशकों से यह परंपरा और सम्मान खोता जा रहा था। जिसे अब सर्व जागरूक संगठन जैसे सामाजिक संगठनों द्वारा अब फिर आगे लाया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक नैनपाल रावत जी ने खूबसूरत गाना भी गुनगुनाया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष फिर बजाज ने बताया कि महावारी स्वच्छता के अंतर्गत दो अंबेसडर चुने गए जोकि अर्चना / दिशा मौजूद रहे! इनसे देश का संगठन के लिए स्वच्छता का प्रचार-प्रसार होगा संगठन की सहमति किरण बजाज, सीमाशर्मा, दिशा चावला अमर ज्योति, श्रद्धा, कुमुलता राठौर, मीना रानी अर्चना जी . विष्णु गुप्ता, आशीष थापा, नेहा, सत्यम नागपाल, प्रमोद शर्मा.उपा जैन शर्मा मौके पर मौजूद रहे।