



फरीदाबाद.25 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
बुधवार 24 जनवरी को महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेखा देवी एनआईटी-एक व दो द्वारा डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्ग दर्शन मे राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया । जिसका शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी डा.मंजू शयोराण द्वारा किया गया। जिसमे रंगोली प्रतियोगिता ,मेहदी प्रतियोगिता,स्लोगन लेखन करवाई गई । सभी प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीयो को पुरस्कृत किया गया।. आई. टी.एक व दो. से आये सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का समापन जिला कार्यक्रम अधिकारी व परियोजना अधिकारी द्वारा समाज मे बेटियों का महत्व बताकर व जलपान कराकर किया गया।
कार्यक्रम में एन आई टी I व 2 की सुपरवाइजर आशा, रेनु, सिमीता व रेनु चौधरी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।