

फरीदाबाद:-21 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस उपायुक्त, बल्लबगढ कुशलपाल सिंह द्वारा अपने कार्यालय में बल्लबगढ़ जॉन के सभी सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रबंधक के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया।
गोष्ठी के दौरान विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गोष्ठी के मुख्य बिन्दु इस प्रकार रहे:-
1.सभी पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्र नशा में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
2.नाका चैकिंग के दौरान सभी वाहनों कि चैकिंग बेहतर तरीके से हो, ट्रिपल राइडिंग खासकर नौजवानों की चेकिंग की जाए।
3.आमजन से प्राप्त शिकायतों पर तुरंत नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
4.नए कानूनों की पालना सुनिश्चित कराई जाए।
5.महिला विरुद्ध अपराधों में त्वरित कार्यवाही की जाए।
6.पुलिस और आमजन में समन्वय स्थापित करके आमजन के सहयोग से अपराधों पर अंकुश लगाया जाए।
7.बाहर से लोगो का पुलिस वैरिफिकेश्न सुनिश्चित की जाए।
8.वाहन चोरी के मामलो मे अपराधियों को पकडने के लिए कडे नाका प्रबंध किए जाये।
9.सभी प्रबंधक थाना व सहायक पुलिस आयुक्त अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी गस्त कराकर अपराध पर अंकुश लगाना सुनिश्चित करें।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य रहा।