
फरीदाबाद-21 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
आज के इस तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग करके ठगों ने लोगों को शिकार बनाया जा रहा है, इसी तरह एक मामले में वी आई पी फोन नंबर देने के नाम पर धोखाधडी करने पर साइबर थाना एन आई टी की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि एन आई टी निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना में दी अपने शिकायत में श आरोप लगाया कि वह एक ट्रैवल कंपनी चलाता है जिसके लिए वह एक वी आई पी फोन नंबर लेना चाहता था। उसने इंस्टाग्राम पर एक वीआईपी फोन नंबर लेने बारे एक विज्ञापन देखा और उसने इंस्टाग्राम पेज के खोला, जिसके बाद उसके पास वी आई पी फोन नंबर देने के लिए कॉल आया, जिसके बाद ठगों ने वी आई पी नम्बर के लिए 10,000/-रू देने को कहा। जिसपर विश्वास करते हुए शिकायतकर्ता ने रुपये ठगों के पास भेज दिए, जिसके बाद ठगों द्वारा झुठा कोड दिया गया और कहा कि इस कोड को दिखा कर सिम प्रोवाइडर से सिम प्राप्त करें। जब शिकायतकर्ता सिम लेने गया तो सिम प्रोवाइडर द्वारा कोड को गलत बतलाया। इस प्रकार से शिकायतकर्ता के साथ साइबर ठगी हुई। जिसकी शिकायत पर साइबर थाना एन आई टी में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बतलाया कि साइबर थाना एनआईटी की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी विजय (31) वासी बाबा कॉलोनी, यमुनानगर व उदय (19) वासी पेपर मिल कॉलोनी, यमुनानगर को यमुनानगर से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया साइट पर वी आई पी नंबर दिलाने के लिए विज्ञापन डालते हैं और जब कोई कस्टमर विज्ञापन को चेक करता है तो उसके पास फोन करके ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। इस वारदात में पैसे के लेन देन के लिए आरोपी उदय का खाता और फोन नंबर प्रयोग किया गया है। आरोपियों को पुछताछ के बाद जेल भेजा गया।