महिला थाना प्रभारी सुनीता बतौर मुख्य अतिथि हुई शामिल:जरूरतमंदों को सिलाई मशीन वितरण की






फरीदाबाद/बल्लबगढ़.13 जनवरी।
वंदना.
पुलिस आयुक्त सतेंदर कुमार गुप्ता आईपीएस के आदेश अनुसार एवं डीसीपी कुशाल सिंह एचपीएस बल्लबगढ के निर्देशन व एसीपी अशोक कुमार वर्मा एच पी एस तिगांव के दिशा मार्गदर्शन में आज 13 जनवरी को महिला थाना बल्लबगढ़ द्वारा महिला सुरक्षा के प्रति विभिन्न स्तर पर जागरूक किया गया।
आपको बता दें कि सैक्टर 64 बल्लबगढ़ स्थित प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जहां पर महिला थाना प्रभारी ने जरूरतमंद को सिलाई मशीन वितरण की।
इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी सुनीता ने प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उत्कृष्ट कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामाजिक संगठनों और साधन संपन्न लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की विभिन्न स्तर पर सहायता करनी चाहिए
अगली कड़ी में अवेयरनेस.प्रोग्राम करवाया गया जिसमे करीब 70/80 बच्चो वा अध्यापकों को सैल्फ डिफेंस के बारे महिला पुलिस द्वारा डेमों देकर अपनी सुरक्षा करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
महिला थाना प्रभारी ने बताया कि आईपीएस सतेंद्र कुमार गुप्ता पुलिस आयुक्त फरीदाबाद द्वारा एक मुहिम चलाई गई कि रात्रि के समय 11 बजे से सुबह 4 बजे तक अगर कोई भी महिला को व्हीकल ना मिलने पर डायल 112 पर कॉल करके दुर्गा शक्ति टीम द्वारा सुरक्षित घर पहूंचाया जाने बारे जानकारी दी गई। तथा नशा से होने वाले नुकसान के बारे में , साइबर फ्रॉड के बारे में , ट्रैफिक रूल्स, साइबर फ्रॉड के होने पर टोल फ्री नंबर 1930 शेयर किया गया वा नए कानून के बदलाव वा लागू होने बारे बतलाया गया । खेलो में हिस्सा लेने के लिए वा होने वाले फ़ायदों के बारे में बतलाया इसके अलावा महत्वपूर्ण जानकारी नशा करने वा नशा बेचने वालो के खिलाफ अपने गली मोहल्ला में अवैध बिक रहे शराब, गांजा, अफीम नशीले इंजेक्शन को पकड़वाने के लिए टोल फ्री नम्बर 9050891508 शेयर किया गया वा नशा बेचने के खिलाफ जानकारी देने वालों के नाम पता गुप्त रखे जाने बारे आश्वस्त किया गया।