


फरीदाबाद 13 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी एन आई टी.-2 द्वारा ब्लाक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत लोहडी का कार्यक्रम मनाया गया।
जिसमे सीडीपीओ कमला दलाल सुपरवाइजर स्मिता, रेनू, डिम्पी, नीरू, मोनिका ब्लाक की आगनवाडी कार्यकताओं व व एरिया की महिलाओ ने भाग सहायिकाओं – लिया। जिन महिलाओं की पहली व दूसरी बरिया का जन्म हुआ है। उन महिलाओं को बुलाकर लोहडी का पुत्रन किया गया व बेटा-बेटी एक समान का संदेश दिया गया। लिगानुपात में सुधार व समान में बराबरी का समान नारा देते हुए महिलाओं व कार्यकता आ • सघार्यकाओं ने ढोल के पर खुप नाच किया व कार्यक्रम का आनंद लिया. कार्यक्रम के समापन पर मुंगफली, खडी का प्रसाद देकर समाप्ति की