चंडीगढ़,10 जनवरी।
बिजेंद्र फौजदार.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कड़ाके की ठंड व उम्रदराज गोवंश की गौशालाओं में हो रही मौतों पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने गौसेवा आयोग के चेयरमैन सहित सभी सदस्यों को निर्देश दिए हैं कि वे व्यक्तिगत रूप से प्रदेश की सभी गौशालाओं का दौरा करें और वहां गौवंश के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लें। इसके अलावा गौशालाओं में गौवंश के स्वास्थ्य की जांच के लिए वेटनरी सर्जन की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने यह संज्ञान कैथल गौशाला में हुई गौवंश की मृत्यु पर लिया है और ये निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने गौसेवा आयोग के चेयरमैन व सदस्यों से कहा कि वे हरियाणा सरकार द्वारा गौवंश के कल्याण के लिए किए गए प्रयासों व योजनाओं की जानकारी भी दें, ताकि गौशाला संचालक इन योजनाओं को अपना कर गौवंश के कल्याण में योगदान दे सकें।
……..
चंडीगढ़ , 10 जनवरी।
बिजेंद्र फौजदार.
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में नई दिल्ली में आज शुरू हुए राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2025 के प्रथम दिन हरियाणा के युवाओं ने विभिन्न विधाओं जैसे कि लोक गीत (समूह), लोक नृत्य (समूह), भाषण, कहानी लेखन, पेंटिंग, कविता लेखन, विषयगत (एकल) (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार) तथा विषयगत (समूह) (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार) में भाग लिया।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक श्री संजीव शर्मा ने बताया कि यह महोत्सव 12 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग तथा हरियाणा राज्य कौशल मिशन और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाई गई हैं। इनमें भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे कि ‘ड्रोन दीदी योजना’, ‘दौहरी शिक्षा प्रणाली’, ‘इंडस्ट्री लिंकेज शॉर्ट टर्म कॉर्सज’, ‘नल जल योजना’ तथा ‘श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय’ इत्यादि का प्रदर्शन किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ थीम पर आधारित राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2025 में हरियाणा के कुल 75 युवा हिस्सा ले रहे हैं।
……..
विकसित भारत अभियान में विज्ञान का अहम योगदान : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा
चंडीगढ़ , 10 जनवरी।
बिजेंद्र फौजदार.
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि विकसित भारत अभियान में विज्ञान का अहम योगदान है तथा 21वीं सदी के भारत के विकास में विज्ञान उस ऊर्जा के समान है, जो हर क्षेत्र, हर राज्य के विकास को गति देने की क्षमता रखता है।
प्रोफेसर सचदेवाआज कुरुक्षेत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय तथा हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद (एचएससीएसआईटी) पंचकूला के सहयोग से 04-05 फरवरी, 2025 को ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी की अद्भुत दुनिया’ विषय पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय विज्ञान सम्मेलन की विवरणिका के विमोचन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह विज्ञान सम्मेलन बुनियादी विज्ञान में उपलब्ध शोध परिप्रेक्ष्य और अवसरों की कल्पना करता है और हरियाणा के स्कूली छात्रों, शिक्षकों और शिक्षाविदों को बुनियादी विज्ञान में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगा।
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि चौथे विज्ञान सम्मेलन की मेज़बानी करना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि विज्ञान सम्मेलन का उद्देश्य हरियाणा में छात्रों, शिक्षकों और शिक्षाविदों के बीच बुनियादी विज्ञान में रुचि और जागरूकता को बढ़ावा देना है।
………
कैथल में मनरेगा संबंधी मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री ने 5 कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से वर्तमान कार्यभार से किया मुक्त
संबंधित मामले की जांच कर अनिमियतताएं पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के दिए निर्देश
चंडीगढ़, 10 जनवरी।
बिजेंद्र फौजदार.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैथल में मनरेगा से संबंधित प्रकाशित खबरों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एबीपीओ, सीवन सहित 4 जूनियर इंजीनियरों को तुरंत प्रभाव से उनके वर्तमान कार्यभार से मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उच्चाधिकारियों को इस मामले की जांच कर अनिमियतताएं पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ अखबारों में जिला कैथल में मनरेगा से संबंधित खबरें प्रकाशित हुई, जिनमें भ्रष्टाचार का मामला उठाया गया है। इस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए एबीपीओ, सीवन और सरस्वती हेरिटेज डिवीजन-3 के चार जूनियर इंजीनियर्स को तुरंत प्रभाव से उनके वर्तमान कार्यभार से मुक्त कर उन्हें अपने-अपने निदेशालय/मुख्यालय पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा, ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक को आदेश दिए गए हैं कि संबंधित मामले की जांच की जाए और कोई भी अनिमियतताएं पाई जाती हैं तो कानून/नियमानुसार उपयुक्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव के माध्यम से इस मामले की एक्शन टेकन रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत की जाए।
……….
मैं हर समय जनता की सेवा के लिए उपलब्ध हूं -कृषि मंत्री
रादौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का किया दौरा
चंडीगढ़ , 10 जनवरी।
बिजेंद्र फौजदार.
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने यमुनानगर जिला के गांव सांगीपुर, सढूरा, गांव पूर्णगढ़, बुबका, रतनगढ़ माजरा,भगवानगढ़, फतेहगढ़ तथा ठसका का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।
श्री राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी वर्गों को साथ लेकर हरियाणा को प्रगति के मामले में और आगे ले जाएंगे। प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। वर्तमान सरकार ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के समान विकास कार्य करवाए हैं और आगे भी इसी नीति पर चल कर विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य रह गए है या अधूरे पड़े हैं उन सभी विकास कार्यों को जल्द पूरा कर दिया जाएगा ताकि जनता को उनका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के हित में योजनाएं बनाई जा रही हैं तथा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी विशेष रूप से कदम उठाए जा रहे हैं।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
……….
चंडीगढ़, 10 जनवरी।
बिजेंद्र फौजदार.
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में जियोगैलेरिया का उद्घाटन किया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अत्याधुनिक जियो गैलरी का शुभारंभ करते हुए कहा कि जियोगैलेरिया विद्यार्थियों को सर्वेक्षण और मापन विषय को गहनता से जानने और नवीनतम भौगोलिक उपकरणों और प्रौद्योगिकियों के साथ व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर भूगोल विभाग में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के संकलन- कॉसमॉस वाल्यूम 2 का विमोचन भी किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन भी उपस्थित थे।
……..
हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को प्रदान किया है सुरक्षा कवच प्रदान-राव नरबीर सिंह
चंडीगढ़, 10 जनवरी।
बिजेंद्र फौजदार.
हरियाणा के सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने अग्निवीरों को सुरक्षा कवच प्रदान किया है। केंद्र सरकार द्वारा 15 जुलाई 2022 से आरंभ की गई अग्निपथ नामक योजना के तहत सेना के तीनों अंगों थल, जल व वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती की गई है, जिसमें 25 प्रतिशत अग्निवीरों की सेवाएं नियमित की जाएंगी। अग्निवीरों का पहला बैच जुलाई 2026 में पूरा होना है, जबकि हरियाणा मंत्रिमंडल ने इससे पहले ही हरियाणा अग्निवीर नीति 2024 क्रियान्वित कर अग्निवीरों को सुरक्षा कवच प्रदान कर दिया है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा से वर्ष 2022-23 के दौरान 1830 तथा 2023-24 के दौरान लगभग 2215 युपा अग्निवीर के रूप में थल, जल व वायु सेना में भर्ती हुए थे।
मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि अग्निवीरों को पुलिस, खनन गार्ड, जेल वार्डन तथा एसपीओ की भर्ती में 10 प्रतिशत होर्टिजेनटल आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा ग्रुप सी की सीधी भर्ती में 5 प्रतिशत तथा ग्रुप में 1 प्रतिशत आरक्षण दिया जएगा।
उन्होंने बताया कि अग्निवीर के पहले बैच के युवाओं को 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा उनको संयुक्त पात्रता परीक्षा से भी छूट प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जो अग्निवीर स्वरोजगार या उद्यमशीलता को अपनाना चाहते हैं उन्हें भी 5 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से की जाने वाली नियुक्तियों में भी अग्निवीरों को वरीयता दी जाएगी।
इसका अलावा जो उद्योग अग्निवीरों को 30 हजार रुपये से अधिक मासिक वेतनमान पर सेवाओं में रखते हैं तो उन उद्योगों को सरकार 60 हजार रुपये वार्षिक सब्सिडी भी उपलब्ध करवाएगी।
उन्होंने बताया कि जो अग्निवीर प्राइवेट सुरक्षा कर्मी के रूप में सेवाएं देना चाहते हैं उन्हें गन लाइसेंस प्रदान करने में प्राथमिकता दी जाएगी।
……….
आरटीएस आयोग ने पार्क के खराब रखरखाव से नाराज अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए आदेश
- पीएमडीए के डीओ-कम-एसडीई (सिविल) पर लगाया 5,000 रुपये का जुर्माना, अन्य गलतियों की जांच के आदेश दिए
चंडीगढ़, 10 जनवरी।
बिजेंद्र फौजदार.
हरियाणा सेवा का अधिकार (आरटीएस) आयोग ने सेक्टर-6, पंचकूला स्थित टोपारी पार्क में लापरवाही बरतने व बुनियादी ढांचे की खराब गुणवत्ता पर कड़ा संज्ञान लिया है। आयोग ने काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर जुर्माने के साथ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
आयोग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त श्री टीसी गुप्ता और आयोग के सलाहकार श्री जिनसन जॉर्ज चाको तथा विभिन्न विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पार्क का दौरा करने उपरांत यह कार्रवाई की गई है।
टीम द्वारा जांच के दौरान देखा गया कि पार्क में ईपीडीएम-पथ हाल ही में बिछाया गया था और तीन साल की वारंटी होने के बावजूद निर्माण के कुछ महीनों के भीतर ही क्षतिग्रस्त हो गया, जो स्पष्ट रूप से निर्माण के दौरान गैर-पर्यवेक्षण तथा संभावित भ्रष्टाचार को दर्शाता है। यह देखा गया कि श्री अशोक राणा, एसई, इलेक्ट्रिकल, एचएसवीपी, जो एसई, बागवानी का कार्यभार संभाल रहे थे, ने इस कार्य को करवाया था और इसलिए सीए, एचएसवीपी को इसकी जांच करने, इस चूक के लिए जिम्मेदारी तय करने और 31 जनवरी, 2025 तक आयोग को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है। आयोग ने कहा कि वह आरोपपत्र जारी करके निर्माण पर किए गए अनावश्यक व्यय की राशि वसूलने पर विचार कर सकता है।
एसडीई (सिविल), एमसी, पंचकूला को यह पता लगाने का निर्देश दिया गया है कि जिमखाना क्लब के सामने वर्षा के समय जल निकासी व्यवस्था मौजूद है या नहीं। इसके अतिरिक्त, एसडीई को पिछले दो वर्षों (अक्टूबर 2022 से अक्टूबर 2024 तक) में जल निकासी व्यवस्था पर की गई किसी भी सफाई का विवरण देना होगा, साथ ही दावों को प्रमाणित करने के लिए सहायक दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे। आयोग ने एक्सईएन, पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएमडीए) को एक व्यापक वर्षा जल निकासी योजना तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बाहर से पानी पार्क में प्रवेश न करे और दूसरा यह सुनिश्चित किया जाए कि पार्क में बारिश का पानी उन जगहों पर जमा हो जहाँ वर्षा जल संचयन संरचना लगाई गई है ताकि इसे जल्दी से निकाला जा सके।
मुख्य आयुक्त ने पाया कि शौचालय बहुत बुरी अवस्था में थे और सार्वजनिक उपयोग के लिए अनुपयुक्त थे। सामान्य रखरखाव और सफाई के मुद्दों के अलावा, फ्लश भी काम नहीं कर रहा था। एचएसवीपी के एक्सईएन (बागवानी) को उनकी सफाई सुनिश्चित करने और सफाई के बाद सबूत के तौर पर तस्वीरें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 की धारा 17(1)(एच) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत, आयोग ने प्रत्येक शौचालय के लिए 2,500 रुपये का जुर्माना लगाया है, यानी कि संबंधित एक्सईएन, एसडीई या अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के वेतन से कुल 5,000 रुपये काटे जाएंगे। एक्सईएन (बागवानी), पीएमडीए से अनुरोध है कि वे जांच करें और 17 जनवरी, 2025 तक इस संबंध में आयोग को एक रिपोर्ट भेजें।
स्थानीय निवासियों ने यह भी शिकायत की है कि पार्क का म्यूजिक सिस्टम संचालक की मर्जी से चलाया जा रहा है। इस संबंध में पीएमडीए के एक्सईएन को निर्देश दिया गया है कि वे उस व्यक्ति की पहचान करे और पार्क के रखरखाव के लिए जिम्मेदार अन्य अधिकारियों के नाम के साथ पार्क में नोटिस बोर्ड पर उसका नाम प्रदर्शित करे।
आयोग ने देखा कि श्री हरदीप मलिक, सलाहकार, ग्रीन प्लानिंग, पीएमडीए ने पार्क के विभिन्न निरीक्षण किए और निरीक्षण नोट जारी किए थे। इन निरीक्षण नोटों से यह स्पष्ट है कि पार्क का रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा है, जिससे संबंधित नामित अधिकारी यानी एसडीई, हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 (जिसे आगे ‘अधिनियम’ कहा जाएगा) के प्रावधानों के तहत पार्क के गैर-रखरखाव के लिए जिम्मेदार है। इसलिए, आयोग ने अधिनियम की धारा 17(1)(एच) के तहत अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए श्री राम कुमार, डीओ-कम-एसडीई (सिविल), पीएमडीए पर 5,000 रुपये का सांकेतिक जुर्माना लगाया। सीईओ, पीएमडीए से अनुरोध किया गया है कि वे जनवरी, 2025 के अपने वेतन से इस राशि की कटौती सुनिश्चित करें, जिसका भुगतान फरवरी, 2025 में किया जाना है और इसे राज्य के खजाने में जमा करना है।
आयोग ने आगे कहा कि इस पार्क के रखरखाव में चौतरफा खामियां पाई गई हैं। आयोग एफजीआरए-कम-एक्सईएन और एसजीआरए-कम-एसई द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन से संतुष्ट नहीं है। इसलिए, हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग (प्रबंधन) विनियम, 2015 के विनियमन 10 के तहत श्री एन.के. पायल, एक्सईएन, पीएमडीए और श्री राजीव शर्मा, एसई, पीएमडीए को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश क्यों न की जाए। उन्हें 20 जनवरी, 2025 तक इस संबंध में जवाब भेजने का निर्देश दिया गया है।