नूँह/तावडू.07 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
कामधेनु आरोग्य संस्थान प्रबन्धन समिति द्वारा कामधेनु आरोग्य संस्थान संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व आई ए एस डॉक्टर एसपी गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में स्थित ग्राम विस्सर-अकबरपुर, नौरंगपुर-हसनपुर-तावडू रोड, नजदीक आई टी सी ग्रांड भारत एनसीआर (हरियाणा) कल 8 दिसम्बर रविवार प्रातः 10:30 बजे निःशुल्क न्यूरोपैथी उपचार शिविर तथा मासिक हवन आयोजन किया जा रहा है।
कामधेनु आरोग्य संस्थान के मीडिया सचिव सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि इस सुअवसर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक मुकेश शर्मा, गुरुग्राम व सान्निध्य विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर और आशीर्वचन पूज्य श्री वेंकटेश भाई जी, सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक, श्रीधाम वृन्दावन और मुख्य वक्ता आचार्य रामगोपाल दीक्षित जी विश्व प्रसिद्ध न्यूरोथेरेपी विशेषज्ञ पूर्व स्वास्थ्य सलाहकार, राष्ट्रपति भवन एवं विशिष्ट अतिथि निदेशक पी.सी वैनवाल. दीपिका एंटरप्राइजेज के अलावा अन्य गण्यमन हरियाणा राज्य और देश के अनेकों महानुभाव उपस्थित रहेंगे।
आपको बता दें कि निःशुल्क न्यूरोपैथी उपचार शिविर में पंजीकरण प्रातः 9:30 बजे से 10:00 तक किया जाएगा और न्यूरोपैथी शिविर का उद्घाटन प्रातः 10:00 बजे और मासिक हवन प्रातः 10:30 बजे और संबोधन एवं आशीर्वचन प्रातः 11:00 बजे और कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान का अवलोकन दोपहर 12.15 बजे के पश्चात प्रसाद दोपहर 01:00 बजे होना निश्चित हुआ है आपको बता दें कि शिविर में उपचार दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा।