बल्लबगढ़.7 दिसंबर।
वंदना.
पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह आईपीएस के आदेश अनुसार व डीसीपी कुशाल सिंह एचपीएस बल्लबगढ के निर्देशन व एचपीएस मदन सिंह सहायक पुलिस आयुक्त बल्लबगढ के मार्गदर्शन तहत श्री राम पब्लिक स्कूल फतेहपुर बिल्लौच बल्लबगढ मे पुलिस की पाठशाला के तहत बल्लबगढ़ महिला थाना प्रभारी सुनीता की टीम ने करीब 150 विद्यार्थियों व अध्यापकगणों को विभिन्न स्तर पर जानकारी देते हुए जागरूक किया।
बल्लबगढ़ महिला थाना पुलिस टीम द्वारा डायल 112,चाईल्ड हेल्प लाइन नंबर,गुड और बैड टच, महिला हेल्प लाइन नंबर, साइबर क्राइम, ट्रेफिक रूल्स, और नशे से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया गया और सेल्फ डिफेंस का भी प्रशिक्षण दिया गया।
पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह के आदेश अनुसार महिला सुरक्षा के मध्य नजर मुहिम को गति देते हुए रात्रि के समय 11 बजे से सुबह 4 बजे तक अगर कोई महिला अकेले मिलने पर या उसको व्हीकल ना मिलने पर डायल 112 पर कॉल करके पुलिस सेवा सहायता लेने की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इसके अलावा नशा करने व नशा बेचने वालो के खिलाफ अपने गली मोहल्ला में अवैध बिक रहे शराब, गांजा, अफीम नशीले इंजेक्शन को पकड़वाने के लिए टोल फ्री नम्बर 9050891508 शेयर किया गया और नशा बेचने के खिलाफ जानकारी देने वालों के नाम पता गुप्त रखे जाने का आश्वस्त दिया गया।