
फरीदाबाद 29 नवंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि सरकार द्वारा प्रस्तावित नये कलेक्ट्रर रेट जो 1 दिसंबर वर्ष 2024 से सरकार ने लागू करने के लिए सर्कुलर जारी किया है। उन नई बड़ी हुई दरों को 1 अप्रैल 2025 वित्त वर्ष से लागू करवाने के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के निजी सचिव को मांग पत्र सौंपा।
आपको बता दें कि, आज फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल महासचिव गुरमीत सिंह देओल के नेतृत्व में वरिष्ठ उप प्रधान सुनील जटवानी, रविंद्र दहिया, विनोद भाटी, संजय दुआ को साथ लेकर कैबिनेट राजस्व मंत्री हरियाणा सरकार विपुल गोयल जी के सेकटर-16 स्थित सागर सिनेमा कैंप ऑफिस में उनके निजी सचिव डॉ० कुलदीप जयसिंह जी से मिला और उन्हें इस विषय में एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने तुरंत इसे मंत्री महोदय के चंडीगढ कार्यालय में मेल द्वारा भिजवाते हुए आश्वासन दिया कि, जैसे ही मंत्री जी फरीदाबाद आएंगे आपका यह मांग पत्र उन्हें तुरंत सौंप दिया जाएगा और जो भी आम जनता और व्यापारी भाइयों के हित में होगा उसे लागू करवाने के अपने स्तर पर उनके द्वारा अवश्य प्रयास किए जाएंगे।