


फरीदाबाद.28 नवंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
होमगार्ड और सिविल डिफेंस के 62 वे स्थापना दिवस पर सेक्टर 19 स्थित रोटरी पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नागरिक सुरक्षा विषय पर विद्यार्थियों और अध्यापकों को जागरूक किया गया। जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य सुधा चौबे, श्रीमती सुषमा, श्रीमती शालू, श्रीमती अपर्णा तथा 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि भारत में 6 दिसंबर 1968 को सिविल डिफेंस एक्ट लागू किया गया था ताकि आपातकालीन स्थितियों में स्वयंसेवकों के द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मदद की जा सके। सिविल डिफेंस देश की रीड की हड्डी होती है । इसके द्वारा राष्ट्र की निष्काम सेवा की जाती है इसलिए हमें अधिकतर सिविल डिफेंस का सदस्य बनना चाहिए ताकि किसी भी आपदा से निपटने के लिए हम हमेशा तैयार रहें ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा ने विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन एवं सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया और आस्वस्त किया कि हमारे विद्यालय के बच्चे और अध्यापक पहले आपसे प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे बाद में बाढ़,भूकंप, आग,आपदा में आपका सहयोग प्रदान करेंगे