
फरीदाबाद.26 नवंबर।
वंदना.
फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फीवा) एवं हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव स.गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि, सरकार द्वारा तुगलकी फरमान जारी किया जा रहा है। बिना बताए शॉर्ट नोटिस पर पब्लिक की ओपिनियन लिए बगैर कलेक्टर रेट लागू करना आम आदमी की भावनाओं को ठेस पहुंचना है।
इस संबंध में सरदार गुरमीत सिंह देओल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अपील करते हुए संदेश में कहा कि, इस तरह के सर्कुलर जारी करने के बाद इनको लागू करने के लिए आम आदमी को 60 से 90 दिन का समय अवश्य दिया जाना चाहिए। जिससे ऑलरेडी प्रक्रिया में चल रहे कार्य प्रभावित न हो। शासन और प्रशासन को व्यापक स्तर पर प्रभावित करने वाले इस निर्णय को लेने से पहले आम आदमी से उनको नई सूची सार्वजनिक करके आपत्तियां लेना अनिवार्य किया जाना चाहिए। और स्थाई तौर पर नए वित्त वर्ष में अर्थात 1 अप्रैल से ही नए कलेक्टर रेट लागू होने चाहिए
इस अवसर पर सरदार गुरमीत सिंह देओल ने कहा कि, जिलाधीश महोदय के माध्यम से संस्था द्वारा मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र भी सौंपेंगे।