फरीदाबाद.07 नवंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
फरीदाबाद स्टेटट एजेंटस वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने फरीदाबाद सब्जी मंडी मार्केट के अधिकारी से ऑनलाइन अर्थात मोबाइल से वार्तालाप सब्जी मंडी में विभिन्न समस्याओं के विषय में उन्हें बताया गया।
अगली कड़ी में सरदार गुरमीत सिंह देओल ने सब्जी मंडी के पदाधिकारी को बताया कि वहां सब्जी मंडी में इतनी गंदगी होती है कि कोई भी सभ्य समाज का व्यक्ति वहां से नहीं गुजरता है वहां दुर्गंध आती है और यहां कोई सफाई की व्यवस्था नहीं होती जबकि इतनी सारी गाएं वहां होती हैं। बहुत ज्यादा हालत खराब है गाए, सांड, कुत्ते वहां होते है ऐसा लगता ही नहीं है कि कभी ऑफिस वाले बहार निकल कर भी देखते होंगे । गायों के लिए कई बार कंप्लेंट लिख कर एचएसवीसी में दी है
पर कोई कारवाही नही होती हैं कई बार रिमाइंडर भी डाला है।
इस संबंध में फरीदाबाद सब्जी मंडी के अधिकारी ने बताया कि यहां सब्जी मंडी में हमारा ऑफिस है, मंडी में सफाई होती हैं, मंडी सुबह 4 बजे से शुरू होती। 2 बजे करीब जाकर मंडी में थोड़ी भीड़ कम होनी शुरू होती हैं। शाम को हमारे लोग मंडी की सफाई करने लगते हैं और रात तक सफाई करके जाते है। मंडी की सफाई होती हैं। ऑफिस वाले रोज मंडी की व्यवस्था का जायज़ लेते है। गायों के लिए कई बार कंप्लेंट लिख कर दी है, पर कोई कारवाही नही होती कई बार रिमाइंडर भी डाला है। उन्होंने आश्वस्त किया की प्रशासन हर संभव प्रयास कर कमेटी एवं जानता की परेशानियों के निवारण हेतु प्रतिबद्ध है।