

रक्तदान कर बने महादानी दूसरे को भी करें प्रेरित ! कुलदीप कुमार
कुलदीप कुमार 2013 से लगातार रक्तदान करते आ रहे हैं अभी तक 13 बार रक्तदान कर चुके हैं
मेरा जीवन का उद्देश्य ही सेवा करना।मैं अब तक हजारों जरूरतमंद युवाओं के सहयोग से पहले से ही मदद कर रहा हू और आगे भी जारी रहेगा। मेरा जीवन का ही उद्देश्य है की मैं आम जनता के सेवा के लिए समर्पित रहुं। ब्लड डोनेशन से शरीर में किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता ।रक्तदान करने भविष्य में हार्ट अटैक, ब्लड शुगर ,ब्लड प्रेशर इत्यादि का परेशानी नही होगा।रक्तदान करने के दौरन कुलदीप कुमार , अक्षय कुमार, दीपक शर्मा मौजुद रहे !