मजबूत लोकतंत्र- सबकी भागेदारी -डॉ एमपी सिंह फरीदाबाद.26 सितंबर। सुनील कुमार जांगड़ा. सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम फरीदाबाद रेडक्रॉस के सचिव विजेंद्र सोरोत की अध्यक्षता में सेक्टर 12 के रेडक्रॉस भवन में आयोजित किया गया उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्राथमिक सहायता और ग्रह परिचर्या के सभी प्रवक्ताओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि इसमें सिविल सोसाइटी संगठनों, मीडियाकर्मियों ,कॉर्पोरेट के साथियों को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए।इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने मतदाता शिक्षा तथा मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार करते हुए कहा कि हम सभी प्रवक्ताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी लोगों तक पहुचानी चाहिए ताकि अधिकतम लोग 5 अक्टूबर 2024 को अधिकतम मतदान कर सकें क्योंकि शासन प्रशासन का प्राथमिक लक्ष्य सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रशिक्षण अधिकारी एम सी धीमान, दर्शन भाटिया, गीता उप्रेती, मीनू कौशल, जितेंद्र कौशिक, मनमोहन शर्मा, हिमांशु भट्ट अरविंद कुमार एवं शुभम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।