पलवल,24 सितंबर।
भगत सिंह तेवतिया.
हथीन विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र तेवतिया ने मंगलवार को क्षेत्र के अहरवां, बिछपुरी पुठली, स्यापनकी, मंगोराका एवम बामनीखेडा इत्यादि गावों में घर घर जाकर लोगों से वोट की अपील करते हुए अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान धर्मेंद्र तेवतिया का जगह जगह फूल मालाएं पहनाकर एवम पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया और लोगों ने उन्हें चुनाव में विजयी बनाने का भरोसा दिलाया जिससे धर्मेंद्र तेवतिया गदगद नजर आए। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की हथीन क्षेत्र विकास की दृष्टि से पूरी तरह पिछड़ा हुआ है यहां बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा जैसी सुविधाओं का भी अभाव है युवा बेरोजगार घूम रहा है लेकिन सरकारों और यहां के चुने हुए नुमाइंदों ने जनहित के लिए कोई काम नही किया यहां के किसानों की हजारों एकड़ जमीन सेम की समस्या से ग्रस्त है। उन्होंने कहा की अगर उन्हें अबकी बार मौका मिला तो हथीन क्षेत्र विकास के मामले में पूरे प्रदेश में नंबर वन होगा। इतना ही नहीं धर्मेंद्र ने कहा की इस बार जनता ने उन्हें चंडीगढ़ पहुंचाने का मन बना लिया है चंडीगढ़ की विधानसभा में पहुंचते ही उनका लक्ष्य रहेगा की क्षेत्र में शिक्षा और रोजगार के नए आयाम स्थापित करना ताकि क्षेत्र समृद्ध बन सके और क्षेत्र में खुशहाली आए।
