
फरीदाबाद.24 सितंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हरियाणा के आधुनिक में आधुनिक संस्थान में दाखिले निरंतर जारी है जिसमें योग्यता अनुसार 8वीं 10वीं और 12वीं पास के लिए विभिन्न स्तर पर दाखिले निरंतर जारी है।
आपको बता दें कि फरीदाबाद सेक्टर 18 स्थित आईटीआई संस्थान की प्रिंसिपल संतोष कुमारी ने बताया कि दाखिले के लिए ऑनलाइन www.itiharyana.gov.in पर आवेदन भी कर सकते हैं जिसकी 30 सितंबर अंतिम तारीख है उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए 14 साल से अधिक आयु की कोई भी महिला किसी भी कोर्स में दाखिला ले सकती हैं इसके लिए कोई उम्र निश्चित नहीं है।
इस अवसर पर प्रिंसिपल संतोष कुमारी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्थान बल्कि सभी संस्थानों में सरकार द्वारा निर्धारित फीस तथा विभिन्न तरह की सुविधा उपलब्ध हैं
इसमें रियायती बस पास की सुविधा और दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के अंतर्गत औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आधुनिक मशीनों पर प्रशिक्षण सुविधा
- संस्थानों में नियमित जॉब मेलों का आयोजन
- आई.टी.आई. पास आउट को हरियाणा बोर्ड से 10वीं/12वीं की समकक्षता
- सेना में आई.टी.आई. पास को अतिरिक्त अंक
- उच्च शिक्षा/अप्रेंटिस/रोजगार के सुअवसर
- पासपोर्ट बनवाने के लिए 1500 रुपये की एकमुश्त राशि
- अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लिए छात्रवृत्ति की सुविधा.
महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं
- 36 सरकारी आई.टी.आई. केवल महिलाओं के लिए
- ट्यूशन फीस माफ
- 1000 रुपये की निःशुल्क टूल किट
- 2500 रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।
अगली कड़ी में वर्ग अनुदेशक नरेश कुमार ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 9717114102 और 0172 299 63 21. 299 7265 पर इच्छुक आवेदिका संपर्क कर सकते हैं