





बल्लबगढ़.22 सितंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
फरीदाबाद जिले के बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट वंदना सिंह अपने समर्थकों के साथ शहर में पदयात्रा निकाली जिनका चुनाव चिन्ह रूम कूलर है।
आपको बता दें कि प्रत्याशी वंदना सिंह एडवोकेट ने मिल्क प्लांट रोड के नजदीक सेक्टर 2 स्थित अपने चुनावी कार्यालय से शहर में पदयात्रा निकाली जहां पर उनके साथ गाड़ियों का काफिला और स्वयं पदयात्रा करते हुए लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर बहुत ही शांतिपूर्वक बल्कि उत्साहपूर्वक रैली निकाली आपको बता दें कि उनकी रैली का काफिला मिल्क प्लांट रोड से होते हुए ऊंचा गांव चुंगी से मोहना रोड से आगे बढ़ते हुए राधानगर से लोगों से मुलाकात की और वापसी में शहर के बीचो-बीच अंबेडकर चौक पहुंचे जहां पर भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को फूलमाला अर्पित करते हुए उनके मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट वंदना सिंह ने कहा कि लोगों का प्यार और स्नेह के साथ क्षेत्र वासियों का कारवां एवं समर्थन लगातार बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी महिला और बच्चों की सुरक्षा के प्रति अधिक सजक होने की आवश्यकता है उन्होंने विभिन्न स्तर पर जनहित के विकास और सुरक्षा की बात कही और बताया कि क्षेत्र की जनता को किए वादे वादे बरकरार रहेंगे लोगों की भावनाओं के साथ कोई ठेस नहीं पहुंचेगी और कहा कि मुझे राजनीति नहीं बल्कि जन सेवा के रूप में जनता के साथ खड़ी हूं। यह क्षेत्रीय जनता मेरे परिवार के सदस्य की भांति हैं हम एक कुटुंब हैं और आपकी बेटी हमेशा आपके साथ परिवार की तरह सेवा करती रहेगी।
उन्होंने कहा की जनसेवा के लिए अंतरात्मा की आवाज़ सुनकर मैं चुनाव मैदान में उतरी हूँ। जनसेवा के तौर पर सर्वप्रथम महिला एवं बाल सुरक्षा की ज़िम्मेदारी को दृढ़ता से निभाने के लिए तत्पर रहकर कार्य करूँगी। उन्होंने बताया की क्षेत्र में होने वाली सभी जनसमस्याओं को ध्यान में रखते हुए मैं समाजसेवा के लक्ष्य को लेकर चुनाव मैदान में आई हूँ।
पेशे से अधिवक्ता वंदना सिंह ने बताया कि समाज में बढ़ते भ्रष्टाचार, सामाजिक न्याय की कमी, समानता के अधिकार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु निश्चित रूप से प्रयास करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के विकास में अपनी यह छोटी सी भूमिका निभाने हेतु बल्लबगढ़ विधानसभा की जनता का प्रेम और विश्वास उनके साथ हैं। जनता के लिए हर रूप से तत्पर हैं और जनता के आशीर्वाद से वे निश्चित रूप से विजयी होंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय सिंह.सुरेश शर्मा.राम सोनी.शिव कुमार गोयल एडवोकेट.राधेश्याम भारद्वाज. संतोष सिंह.धर्मपाल ठाकुर. कंचन गोयल.राजवीर राणा. राजेंद्र.बीडी शर्मा.मास्टर जी. मंजू सिंह.सत्येंद्र.विनय जडेजा. सुनील सिंह सोमेश सुरेश सिंगर. नंद प्रकाश. अनिल.विनोद.राहुल. दीपक. नरेंद्र.पपिंदर के अलावा महिलाएं बुजुर्ग युवा भारी संख्या में शामिल थे।