
लोगों को नहीं होने देंगे परेशान.रजिस्ट्री बडखल उप तहसील में करवाई जा रही हैं:नायब तहसीलदार
फरीदाबाद. 9 सितंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि उप तहसील गोच्छी सेक्टर 55 में सप्ताह में केवल सोम, बुध शुक्र तीन दिन रजिस्ट्री की जा रही हैं। जबकि वहां मौजूद आमजन की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही। आए दिन कभी बीएसएनल का इशू ,कभी सरवर का इशू, कभी यूएलबी की साइट या बिजली सप्लाई की समस्या की बात बताकर लोगों को यूं ही परेशान होना पड़ रहा है लोग कई-कई दिन से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन वहां पर कोई भी उच्च अधिकारी समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं है यह बताने के लिए कोई नोटिस भी नहीं लगाया गया है कि, समस्या क्या है और यह बार-बार क्यों आती है इसका स्थाई समाधान क्यों नहीं करवाया जा रहा है और कब तक ठीक हो पाएगी। लोग वहां इंतजार करें या अपने घर चले जाएं लोगों को समझ नहीं आ रही।
आपको बता दें कि इस संबंध में नायब तहसीलदार उमेश कसाना से मीडिया द्वारा वार्तालाप हुई तो उन्होंने बताया कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए बड़खल उप तहसील में बुलाकर रजिस्ट्री की जा रही हैं। लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी और इसके अलावा नायब तहसीलदार से पूछा गया कि लोगों की सुविधा के लिए सप्ताह में सोमवार बुधवार शुक्रवार 3 दिन के बजाय नियमित रूप सोमवार से शुक्रवार तक रजिस्ट्री कराएं तो बताया अगर आम जन को ज्यादा समस्या या रजिस्ट्री में दिक्कत आती है तो लोगों को जैसी सहूलियत होगी उसी हिसाब से कदम बढ़ा लेंगे लेकिन आमजन को परेशान नहीं होने देंगे।