
फरीदाबाद.07 सितंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
अनबिलिएवबल टीम ने टॉस जीत कर बल्ले बाजी करने का फैसला किया और वही अनबिलिएवबल टीम के रोहित आहूजा ने 10 गेंदों पर 12 रन बनाए और वही रोहित सैनी ने 23 और उमेश ने 13 रन बनाए और मनीष 13 और गुरदीप 38 रन बनाए और वही एफसीसी-एनआईटी टीम के मनीष गुप्ता 11 , अक्षु 32 , एकम जीत सिंह 10 रन बनाए और वही एफसीसी-एनआईटी टीम के मनीष गुप्ता और रोहित झाम्ब ने 3-3 विकेट ली और अनबिलिएवबल टीम के रोहित आहूजा ने 1 विकेट ली और वही सुखवीर ने 3 विकेट ली और अनबिलिएवबल टीम ने 17 रनो से मैच को जीता और वही आदित्य शर्मा ने सुखवीर कसोटिया को मैन ऑफ द मैच दिया और वही एफसीसी एनआईटी के कप्तान मनीष गुप्ता को फाइटर ऑफ द मैच दिया |