

फ़रीदाबाद.05 सितंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
गवर्नमेंट आईटीआई वूमेन सेक्टर 18ए ओल्ड फरीदाबाद की प्रिंसिपल संतोष कुमारी ने दी शिक्षक दिवस की बधाई। शिक्षक दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को बधाई देते हुए प्रिसिपल संतोष कुमारी ने समाज को रोज़गार बढ़ाने का संदेश भी दिया।
उन्होंने कहा कि आज शिक्षक दिवस पर मैं समाज को और बच्चो को यही संदेश देना चाहती हूं कि समाज को स्वच्छ और हरा भरा करने के लिए पोधा रोपण करे और अपने बच्चो को पढ़ाए।
आईआईटी फरीदाबाद में एडमिशन चल रहे हैं ज्यादा से ज्यादा छात्राएं एडमिशन ले और अपने भविष्य को उज्जवल बनाए और अपने हुनर को निखारें तथा रोजगार लें और बताया कि आईटीआई वूमेन संस्थान में विभिन्न स्तर के कोर्स चल रहे हैं जो प्रिसिपल ने छात्रों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 9717114102 अंकित किया है।
आपको बता दे कि इस अवसर पर मुख्य रूप से जीआई नरेश कुमार.मेघराज कुमार. संतोष कुमार.मधु शर्मा. योगिता सिंह. शीला पूनिया.वेद सिंह. विनीता शर्मा सहित स्टाफ कर्मियों के अलावा भारी संख्या में छात्राएं शामिल थी।