




पलवल 31 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.
आपको बता दें कि रीडर भूदेव सिंह के बड़े भाई पीतांबर सिंह गांव अमरोली के प्राथमिक पाठशाला स्कूल गांव लुलवाड़ी पलवल शिक्षा विभाग से सेवा निवृत हुए हैं उन्होंने शिक्षा विभाग में 16 वर्ष बड़ी जिम्मेदारी और ईमानदारी से कार्य किया।
इस मौके पर स्कूल के अध्यापक गण और अन्य कर्मचारी व गांव के सरपंच और बहुत सारे गांव के सदस्य वहां पर उपस्थित थे। पीतांबर के साथ उनकी धर्मपत्नी मीनू व परिवार के सदस्य जिसमें भूदेव सिंह रीडर पलवल राकेश कुमार व चतर सिंह आईटीआई इंस्ट्रक्टर सहित अन्य घर के सदस्य मौजूद थे। हम सभी पीतांबर जी को भविष्य के लिए बहुत सारी बधाई दी।
इस अवसर पर रीडर भूदेव सिंह ने कहा कि आपकी अच्छी तरह से योग्य सेवानिवृत्ति पर बधाई दी आपने कड़ी मेहनत की है और अपना सब कुछ दे दिया है, और अब पुरस्कारों का आनंद लेने का समय आ गया है। आपकी सेवानिवृत्ति पर बधाई, और सुखद और पूर्ण भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका समर्पण और कड़ी मेहनत हम सभी के लिए एक प्रेरणा रही है, और आपकी सेवानिवृत्ति सर्वथा योग्य है।