
नूंह/तावडू.31 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.
कामधेनु आरोग्य संस्थान प्रबंधन समिति द्वारा तावडू उपमंडल के अंतर्गत गांव बिस्सर अकबरपुर स्थित कामधेनु आरोग्य संस्थान में प्रति माह की भांति कल रविवार को मासिक हवन का आयोजन किया जा रहा है।
संस्थान के मीडिया सचिव सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व आईएएस डॉक्टर एसपी गुप्ता के नेतृत्व में बतौर मुख्य अतिथि आईआरएस अजय गोयल. डीजीआईटी (लोर) सेंट्रल बोर्ड का डायरेक्ट टैक्स दिल्ली और सानिध्य में हरियाणा प्रान्त-संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रताप जी व आशीर्वचन स्वामी श्री पूर्णेन्दु जी महाराज, श्री श्याम कृपा परमार्थ ट्रस्ट, श्रीधाम वृन्दावन एवम अध्यक्ष लोहिया पूष एवं मैट्स विश्वविद्यालय विनीत कुमार लोहिया व इंटरनेशनल स्पिरिचुअल स्पिरिचुअल हेलर पिलर डॉ. नीना खन्ना के अलावा बतौर विशिष्ठ अतिथि अजय पोद्दार प्रसिद्ध समाजसेवी गुरुग्राम और डॉ. सविता उपाध्याय, शिक्षाविद्, साहित्यकार सहित हरियाणा राज्य और देश के अनेकों महानुभाव कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मीडिया सचिव सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि कार्यक्रम की रूप रेखा के अनुसार मासिक हवन प्रातः 09:30 बजे, संबोधन आशीर्वचन 10.15 बजे और कामधेनू आयुर्वैदिक वेलनेस संस्थान का अवलोकन 11.45 और प्रसाद दोपहर 12.00 बजे के पश्चात कामधेनु मंदिर निर्माण समिति की बैठक 01:30 बजे आयोजित की जाएगी।
