शिक्षण संस्थान के पास तम्बाकू उत्पाद आदि नशीला पदार्थ रखना और बेचना दंडनीय अपराध, चेतावनी देकर छोड़ा गया





डॉ अशोक ने 22 किलोमीटर साइकिल चलाकर नशे के विरुद्ध किया जागरूक
पलवल.30 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब के दिशानिर्देशों और पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में पलवल ज़िले में दूसरे दिन नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार किया गया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने आज सबसे प्रथम राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम किया। विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में 510 छात्र छात्राओं, 25 शिक्षकों और 5 कर्मचारियों ने भाग लिया। विद्यालय के 100 मीटर के क्षेत्र में अनेक दुकानदार तम्बाकू उत्पाद बेच रहे थे और एक तो विद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर ही खोखा खोले बैठा था। सबसे पहले उन पर तीव्र कार्रवाई करते हुए उन्हें कठोर चेतावनी दी गई और कहा कि भविष्य में तम्बाकू उत्पाद रखने पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय के सामने ही कुछ दुकानदार हुक्का लिए बैठे थे जिन्हें बताया गया कि सार्वजनिक स्थान और विशेष रूप से शिक्षण संस्थान के 100 मीटर के क्षेत्र में यह उचित नहीं है। तत्पश्चात गाँव के दूसरे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धतीर में भी नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किया गया। विद्यालय के प्राचार्य याद राम के निर्देश पर 302 विद्यार्थियों, 19 शिक्षकों और 5 कर्मचारियों ने इस विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। दोनों विद्यालयों में अलग अलग जागरूकता कार्यक्रम में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ अशोक कुमार वर्मा ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सामान्य रूप से नशे के दो भाग हैं। एक प्रतिबंधित और दूसरा चेतावनी युक्त। नशे की परिभाषा से लेकर उसके निर्माण, उत्पादन, उसके प्रकार, प्रयोग से होने वाली हानियां, समाज और राष्ट्र पर प्रभाव पर चर्चा करते हुए कहा कि कोई व्यक्ति नहीं चाहता कि उसके घर का कोई व्यक्ति नशा करे लेकिन वही व्यक्ति अन्य लोगों के बच्चों के लिए नशे का सामान उपलब्ध करने का कार्य करता है। विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि यदि कोई भी नशा मनुष्य के लिए अच्छा होता तो सबसे पहले माँ खाने को देती और कहती खा ले मेरे बच्चा और पिता कहता ले थोड़ी सी पी ले क्यों करता है चिंता अपनी जिंदगी जी ले। भारत सरकार और हरियाणा सरकार नशा मुक्त अभियान के माध्यम से भी आपूर्ति की श्रृंखला को तोड़ने के साथ साथ मांग को कम करने का प्रयास कर रही है। ब्यूरो का हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पुरे हरियाणा के लिए है जिस पर नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की सूचना अब निर्भीकता से दी जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में दोनों विद्यालयों में शपथ ग्रहण करवाई गई। डॉ अशोक ने गांव में साइकिल यात्रा निकाल कर भी लोगों को नशे के दुष्परिणामों बारे बताया। गाँव में अनेक स्थानों पर चौपाल में बैठे व्यक्तियों को बताया कि गाँव आपका है बच्चे आपके हैं। यदि चाहते हो कि आपके बच्चे नशे से दूर रहे तो आप भी धूम्रपान आदि सार्वजनिक रूप से न करें। आज उन्होंने गांव गांव में 22 किलोमीटर साइकिल चलाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया।