
फरीदाबाद 26 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने देशवासियों को पावन पर्व जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए आमजन से अपील करते हुए कहा कि जैसे श्री कृष्ण ने अपने जीवन में अनेक चुनौतियों का सामना किया और उन्हें पार कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया, वैसे ही हमें यानी प्रत्येक मानव को भी अपने कार्यों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए क्योंकि भगवान श्री कृष्ण के सदमार्ग पर उज्जवल भविष्य बल्कि लक्ष्यों की प्राप्ति संभव है
उन्होंने कहा कि अपने कार्यों में लगन, निष्ठा, और समर्पण के साथ, हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए।
भगवान श्री कृष्ण की तरह, हमें भी अपने आप पर विश्वास करना चाहिए और अपनी क्षमताओं पर भरोसा करना चाहिए।
अपने कार्यों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए, हमें निरंतर सीखते रहना चाहिए, नए अवसरों को तलाशना चाहिए, और अपने आप को बेहतर बनने के लिए प्रयास करना चाहिए।
श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरित होकर हम अपने कार्यों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें लेकिन छल कपट और द्वेष की भावना को त्यागना होगा।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर अनन्त मंगलकामनाओं सहित हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।