

फरीदाबाद.24 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.
जिले के उप मंडल बल्लबगढ़ अंतर्गत जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज गोयल व गंगाराम तेवतिया ने
पूर्व विधायक एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाई उदयभान और नई दिल्ली स्थित हरियाणा के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से आशीर्वाद लेकर कुमारी शारदा राठौर के नेतृत्व में पार्टी से अलविदा करते हुए सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं।
आपको बता दें नेता मनोज गोयल भाजपा जजपा की गठबंधन सरकार में व्यापारी बोर्ड के सदस्य के रूप में भी तहे दिल से सेवा की और पार्टी के कर्मठ ईमानदार बल्कि जमीन स्तर पर तहे दिल से जन सेवा करते रहे हैं।
आपको बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव बिल्कुल ही सिर पर हैं और बल्लबगढ़ क्षेत्र में जननायक जनता पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है।
अगर खेमे की बात की जाए तो इन्हें पूर्व विधायिका कुमारी शारदा राठौर के करीबी माना जा रहा है. इतना ही नहीं हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के संकटमोचन भी कहलाते हैं इसी के मध्य नजर भविष्य में मनोज गोयल को कुमारी शारदा राठौर के सहयोग से कोई विशेष स्तर पर पार्टी में सेवा का अवसर मिल सकता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेता गंगा राम तेवतिया.नरेश पवार.अरविंद कुमार.वेदप्रकाश.रमेश धनकड.राकेश वर्मा.चिराग़ अग्रवाल.सुनील गोयल.राम बहादुर के अलावा भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।