गाजियाबाद.13 अगस्त।
जितेंद्र कुमार.

गाजियाबाद के वैशाली क्षेत्र मे भारत जिनिअस सर्च कंपनी ने स्कूल के बच्चों को रोबोटिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सम्बन्धित जानकारी दी। जिसमे उन्होंने रोबोटिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्यू जरूरी है के बारेमे बताया। भविष्य मे आने वाली तकनिकियों को ध्यान मे रखते हुए बच्चों को ये शिक्षा देनी चाहिए ऐसा कहना है कंपनी के अधिकारियों कहना है कि जिस प्रकार हम आज अपने रोज मर्राह कि जिंदगी मे तकनीकी संसाधनो का चयन करते जा रहे है जैसे ऑनलाइन ट्रैवलिंग, खाना मंगवाना, हॉस्पिटल मे रोबोटिक सर्जरी का आना इत्यादि।
कंपनी के डायरेक्टर विकाश कुमार सिंह का कहना है कि भारत जिनिअस सर्च प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एक रिसर्च कंपनी जो शिक्षा के क्षेत्र मे नई नई चीजों कि खोज करती रहती है। उन्होंने बताया कि भारत जिनिअस सर्च बच्चों को 10% थ्योरी और 90% प्रकटीकल शिक्षा देती है। जिसमे वो बच्चों को रोबोटिक जानकारी, रोबोट बनाना, ड्रोन बनाना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिखाया जाता है