नूंह/तावडू.06 जुलाई।
सुनील कुमार जांगड़ा.
उप मंडल तावडू के अंतर्गत गांव बिस्सर अकबरपुर में कल 7 जुलाई को कामधेनु आरोग्य संस्थान प्रबन्धन समिति एवं मन्दिर निर्माण समिति की ओर से कामधेनु मन्दिर का भूमि पूजन एवं इंटीग्रेटेड थैरेपी ब्लॉक का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है।
हरियाणा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संचालक प्रताप जी के सानिध्य और हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में होने वाले इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय सिंह पर्यावरण, वन, वन्य जीव एवं खेल राज्य मन्त्री, हरियाणा सरकार और मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री श्री बजरंग लाल जी बागड़ा को आमंत्रित किया गया है।
ब्रह्मर्षि योगीराज शिवस्वरूप श्री शिवकुमार जी महाराज और पूजनीय स्वामी योगभूषण जी संस्थापक, धर्म योग फाउंडेशन के आशीर्वचन के साथ संपन्न होने वाले इस समारोह में सीआईडी हरियाणा के डीजी आई पीएस श्री आलोक मित्तल भी मौजूद रहेंगे।
वहीं अतिविशिष्ट अतिथि के श्री अशोक गर्ग वी. एलएएस नगर आयुक्त नगर निगम आयुक्त, गुरुग्राम डी.श्री. श्री.आई.श्री. दुविधाभा हरिदया लोक सेवा आयोग भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी
अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि दिनेश रघुवंशी के हवाले की गई है।
इसी के साथ इस समारोह में कमल यादव जी, जिला अध्यक्ष, भाजपा, गुरुग्राम , नवीन गोयल प्रदेश संयोजक, व्यापार प्रकोष्ठ, भाजपा हरियाणा एवं सह-संस्थापक, कैनविन फाउंडेशन
राकेश शर्मा जी मीडिया पैनेलिस्ट, भाजपा हरियाणा ,श्रीमती आशा विष्णु भगवान प्रसिद्ध समाजसेविका, दिल्ली , दीपक जैन , नरेश गुप्ता और सी.ए. सुरेश कुमार अग्रवाल गुरुग्राम भी मौजूद रहेंगे।