- यातायात नियमों के प्रति जागरूक लोगों को गुलाब का फूल भेंट कर किया सम्मान
- यातायात नियमों की कड़ाई से पालना की अपील-एडिशनल एसपी
पलवल.15 सितंबर।
(सुनील कुमार जांगड़ा)
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा मुहीम के अंतर्गत एडिशनल एसपी जसलीन कौर आईपीएस व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं सीजेएम कुणाल गर्ग पलवल ने संयुक्त रुप से आम जनता को यातायात नियमों के प्रति विशेष अंदाज में जागरूक किया। यातायात नियमों की पालना करने वालों को गुलाब फूल देकर वाहन चालकों का सम्मान किया।
सड़क सुरक्षा मुहीम के अंतर्गत शहर थाना पलवल अंतर्गत जी एच मोड एवं थाना कैंप पलवल अंतर्गत श्रद्धानंद चौक पर यह अभियान चलाया गया। टीम ने आने-जाने वाले वाहन सवारों को हेलमेट का प्रयोग करने, सीट बेल्ट अवश्य लगाने के साथ ही यातायात संबंधित अन्य नियमों की जानकारी दी गई तथा कहा कि नियमों का पालन करें। यह आपके लिए ही बहुत जरूरी है।यातायात नियमों का पालन करते हुए चल रहे लोगों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित भी किया गया। पुलिस व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के इस अनोखे पहल की लोगों ने खूब सराहना की । इस दौरान थाना कैंप पलवल प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण, थाना शहर पलवल प्रभारी उप निरीक्षक तेजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
यातायात नियमों की पालना करने वाले वाहन चालकों को गुलाब फूल दे रही जिला पुलिस की एडिशनल एसपी जसलीन कौर ने बताया कि एसपी पलवल लोकेंद्र सिंह आईपीएस के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित करने के उद्देश्य से पलवल पुलिस द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया जाता रहा है। इसके तहत विभिन्न संकेतक लगाने के साथ ही स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्था में जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों से अवगत कराया जाता है।
इसी परिपेक्ष्य में शुक्रवार 15 सितम्बर को उनके एवं सीजेएम कुणाल गर्ग
पलवल के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस ने यातायात नियमों की पालना कर गुजर रहे वाहन चालकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुलाब फूल देकर सम्मानित किया। इस दौरान एडिशनल एसपी ने आम जनता से अपील की, कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें। हेलमेट, सीटबेल्ट का प्रयोग कर हम हादसों में होने वाली मौत की संख्या पर लगाम लगा सकते हैं। एडिशनल एसपी ने बताया कि सड़क सुरक्षा मुहीम मे सभी लोगों से यातायात नियम के पालन का आग्रह किया गया है . जिसके बाद यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं सीजेएम कुणाल गर्ग ने बताया कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पलवल पुलिस का यह सराहनीय प्रयास है। जनता को यातायात नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। इससे दुर्घटना पर रोक तो लगती ही है, लोगों का समय भी बचता है। पुलिस के इस कार्य का बेहतर प्रतिसाद देखने को मिला। वाहन चालकों ने कहा कि इसी तरह से पुलिस को जनता से सामंजस्य बनाकर चलना चाहिए। इससे यातायात नियमों के पालन में सभी सहभागी बनेंगे। शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर होगी। मालूम हो कि इन दिनों पलवल पुलिस द्वारा जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है। इसके तहत यातायात जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं।