फरीदाबाद 20 फरवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा
जिला फ़रीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह आईएएस के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के डीटीओ मनीष सहगल एच पी एस एवं डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद जसलीन कौर आईपीएस के निर्देशनुसार एवं सरदार देवेंदर सिंह स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य के मार्ग दर्शन में आज गवर्नमेंट कॉलेज बल्लभगढ़ में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक कैम्प पर विशेष सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा ,साइबर सेल, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया यहाँ स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह ने बताया हमारा रोड सेफ्टी प्रोजेक्ट है चलो गाँव की ओर क्योंकि यहाँ गाँव शहर के बाजरों में स्कूल व कालेजों के बच्चे दुपहिया वाहन तेज़ गति से चलाते है जो घातक व कोई दुर्घटना का कारण हो सकती है इसलिए हम सबको सड़क नियम बिल्कुल नहीं तोड़ने चाहिए बड़े बड़े वाहनों जैसे ट्रक ,डप्पर ,पानी के टैंकर आदि से हमेशा ही दूर होकर चलें।

बल्लबगढ़ पुलिस थाने की तरफ से सब इंस्पेक्टर मधु ने आजकल बढ़ रहे साइबर क्राइम के साथ डिजिटल अरेस्ट काफ़ी ज़ोर पुरे देश में पकड़ रहा है इसकी जानकारी कम लोगों व बच्चों को है साइबर फ़्रॉड से बचना और दूसरों को बचाना सबसे बड़ा काम है डिजिटल अरेस्ट में वीडियो कॉल पर नक़ली पुलिस , नक़ली सीबीआई व जज वकील आदि बनकर पैसों की ठगी करतें हैं आप सभी तुरंत डायल 1930 पर कॉल करके अपनी अपनी शिकायत अबश्य ही दर्ज करवाए।

रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट दिनेश बंसल जी ने आंखों की समस्या के बारे में बताया उनका समाधान भी बताया कि आजकल पढ़ने वाले बच्चों के बहुत ज्यादा चश्मे लगे हुए हैं आंखों की समस्या के लिए इन इन सावधानियां का देखना बहुत जरूरी है और आप यह है यह आंखों की एक्सरसाइज करें जिस की आंखों को बहुत राहत मिलेगी और कम से कम आप मोबाइल का इस्तेमाल करें
वहीं चौकी इंचार्ज चावला कॉलोनी विजय कुमार ने सभी बच्चों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई कि आपने ट्रैफिक के नियमों की पालना हमेशा करनी है और ज्यादा से ज्यादा अपने अपने गांव शहर के आसपास के लोगों एवं बच्चों को सड़क सुरक्षा एवं साइबर सेल पर जागरूक करना है और सड़क सुरक्षा पर एक रैली भी निकाली गई जिसमें बच्चों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में बताया गया सड़क दुर्घटना समय देख कर नहीं होती इसलिए हेलमेट ज़रूर लगाए भारत देश को महान बनाए
एएसआई रजनी ने दुर्गा शक्ति के बारे में बताया और रात को अगर कोई भी महिला ,बेटी को वाहन नहीं मिलता है तो वह 112 पर डायल कर सकती है उसको दुर्गा शक्ति टीम हरियाणा पुलिस द्वारा सुरक्षित घर तक पहुंचाया जाएगा एनएसएस की कॉलेज की बच्चियों को नए कानून के बारे में भी बताया
इस अभियान में गवर्नमेंट बल्लभगढ़ कॉलेज एनएसएस कोडिनेटर प्रोफेसर डॉक्टर दिव्या सिंगल , डॉक्टर चंचल एवं डॉक्टर अनमोल अथवा डॉक्टर रितिका गुप्ता प्रिंसिपल मैडम एवं एसएचओ सुनीता मैडम महिला सेल बल्लभगढ़ थाना का भी भरपूर सहयोग रहा
बल्लबगढ सीटी थाना सब इंस्पेक्टर मधु, एसआई अमोल, चौकी इंचार्ज चावला कॉलोनी विजय कुमार एवं उनकी पूरी टीम ,एएसआई रजनी महिला थाना बल्लबगढ , दुर्गा शक्ति से कांस्टेबल विकास व रजनी एवं स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट दिनेश बंसल एवं दीपक छाबड़ा मौजूद रहे