पलवल.31 जनवरी।
हरियाणा उदय (वेद प्रकाश)
पलवल पुलिस विभाग में अपनी सेवा पूरी करने के पश्चात आज मूलचंद जांगड़ा (शाहुपुरा) बल्लबगढ़ सब इंस्पेक्टर सेवानिवृत हो गए इस अवसर पर सभी परिवारजन व गांव के सभी सज्जन व रिश्तेदारों ने मूलचंद जांगड़ा का फूल माला व पगड़ी बांधकर शोभायात्रा से गांव की परिक्रमा लगाते हुए घर पहुंचे।
पुलिस प्रशासन व सभी गांव वालों ने पुलिस विभाग में दी गई सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों का सामना भी किया और ईमानदारी से ड्यूटी निभाई और बिना किसी दाग के अपना कार्यकाल पूरा कर सम्मान के साथ घर आए और समाज के गणमान्य व्यक्तियों में इनका भी नाम शामिल है इन्होंने पुलिस विभाग में रहते हुए समाज में आम लोगों की समस्याओं का हल करने में अपना अहम योगदान दिया है जिनके लिए मूलचंद जांगड़ा प्रशंसा के पात्र हैं इसी प्रकार निवृत हुए सब इंस्पेक्टर को बधाई देते हुए भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी और घर पर आए हुए सभी समाज गण रिश्तेदार व सभी गांव वालों को जलपान ग्रहण करवाया।